आज का राशिफल शनिवार,21 दिसंबर 2024
मेष(Aries) मेष आज का दिन आपके करियर के लिए बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि कुछ अच्छा स्कोप आज आपको मिल सकता है जो कि आपके व्यापार को बढ़ाने वाला और आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा मानसिक बल भी आपका पड़ेगा I
वृष(Taurus) वृष वृष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा और आपके व्यापार में और कार्य क्षेत्र में काफी पॉजिटिव रिजल्ट आने वाला है इसलिए आप अपनी मेहनत को पूरा कीजिए उसका पूरा रिजल्ट आपको मिलेगा आसानी से कम बांटे जाएंगे I
मिथुन(Gemini) मिथुन मिथुन राशि वालों का आत्मविश्वास काफी स्ट्रांग रहेगा आपकी मानसिक चिंताएं कम होने से मन में प्रसन्नता रहेगी पुराने मित्रों की मुलाकात सुखद रहेगी घर में कोई निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना है लग रही है I
कर्क(Cancer) कर्क कर्क राशि वालों को थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत है आज के दिन हेल्थ में गिरावट रहने से काम करने का मन नहीं करेगा तो हेल्थ का विशेष ध्यान रखें पेट का ध्यान रखें माता के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और आज कोई नया कार्य करने से बचना चाहिए I
सिंह(Leo) सिंह सिंह राशि वाले आज के दिन काफी अच्छा काम करने वाले हैं नए मित्र की मुलाकात आपके करियर में उन्नति देने वाली रहेगी और आपका पराक्रम बढ़ेगा कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा विदेश यात्रा से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।
कन्या(Virgo) कन्या कन्या राशि वालों के लिए धन आने वाला है रुका हुआ धन जो है उसके भी आने की संभावनाएं हैं आज आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी आपकी कार्यशैली की बहुत प्रशंसा होगी और कार्यस्थल में बहुत अच्छे से समय बीतेगा I
तुला(Libra) तुला तुला राशि वालों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा कहीं धूप तो कहीं छांव की स्थिति बनी रहेगी इसलिए थोड़ा सोच समझकर के काम करना होगा अजनबी के ऊपर विश्वास नहीं करें और आज के दिन कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए I
वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक वृश्चिक राशि वालों के लिए आज यात्रा से तो लाभ मिल सकता है परंतु स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा व्यर्थ का खर्चा और व्यर्थ में समय भी आपका बर्बाद हो सकता है तो थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी घर परिवार में कोई बीमार हो सकता है I
धनु(Sagittarius) धनु आज धनु राशि वालों के लिए काफी भाग्यशाली दिन रहेगा भाग्य का पूरा साथ मिलेगा आज जो सोच रहे हैं वह कार्य आपका आसानी से बन जाएगा मानसिक चिंताएं दूर हो जाएगी जो संतान की चिंता चल रही थी उसका आज निवारण होने की संभावना है I
मकर(Capricorn) मकर मकर राशि वाले आज के दिन बड़ा काम करने वाले हैं लेकिन थोड़ा संभल करके करें साझेदारी के व्यापार में आज नुकसान होने की संभावना रहेगी तो थोड़ा चौकन्ना रहे नौकरों से सावधान रहें I
कुम्भ(Aquarius) कुम्भ कुंभ राशि वालों का आज का दिन धर्म कर्म में रुचि बनी रहेगी आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति के लिए दिन अच्छा है भाग्य का थोड़ा साथ काम मिलेगा लेकिन मेहनत करते रहे आगे आने वाले दिन में इसका पूरा आपको फल मिलने की संभावना है तो शंका नहीं करें I
मीन(Pisces) मीन मीन राशि वालों की हेल्थ बहुत ज्यादा डाउन हो सकती है पुराने रोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है कफ जन्य बीमारी से परेशानी हो सकती है आज के दिन रेस्ट करें जरूरी काम नहीं हो तो रेस्ट करें या फिर लंबी यात्रा से बचे I