आज का राशिफल शुक्रवार,22 दिसंबर 2023
मेष(Aries) आज समय में कुछ सुधार होने वाला है कुछ समय से चल रही समस्याओं में आज कुछ निराकरण निकालने की संभावना है हेल्थ में भी कुछ सुधार आएगा और धन लाभ में आ रही बाधा भी समाप्त होगी l
वर्ष(Taurus) काम में अड़चने आएगी काम की गति भी काम हो जाएगी रुक-रुक कर के काम होंगे धन के लिए भी परेशान होना पड़ेगा आपके अपने भी आपसे आज नाराज हो सकते हैं अपने आप को अपमानित महसूस करेंगे l
मिथुन(Gemini) समय आपका पक्ष का बना हुआ है कहीं से आर्थिक मदद मिलने की संभावना बन रही है कार्यों में गति आएगी व्यापार में आज बहुत अच्छा लाभ मिले की संभावना बन रही है आज कोई उपहार भी आपको मिलने वाला है l
कर्क(Cancer) समय आपके पक्ष का बना हुआ है राजकीय मान सम्मान मिलने वाला है आर्थिक पक्ष आपका मजबूत होगा साझेदारी में किया गया प्रयास सफल होगा रुका हुआ धन आज आपको मिलने की संभावना बन रही है मित्रता में आ रही दूरियां समाप्त होगी l
सिंह(Leo) समय बहुत अच्छा रहेगा जो परेशानियां चल रही थी आज उन में सुधार आ जाएगा आज आपकी बात में वजन भी रहेगा और उसकी महत्व भी मिलने वाला है आपकी वाणी से लोग आपसे प्रभावित भी होंगे कार्य क्षेत्र में भी आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहेगा l
कन्या(Virgo) दिन अच्छा नहीं है सोच समझकर के निर्णय ले और संभाल करके चले आगे नुकसान हो सकता है जरूरी डिसीजन को आज डालने की कोशिश करें क्योंकि वह डिसीजन जल्दबाजी में गलत भी हो सकता है बड़ों की बात को नजरअंदाज नहीं करें l
तुला(Libra) ग्रहों की अनुकूलता आपके पक्ष में रहेगी रिश्ते को लेकर चल रही बात काफी अच्छा रिस्पांस देने वाली रहेगी साझेदारी के व्यापार में आज अच्छा लाभ मिलने की संभावनाएं बन रही है राजनीतिक लोगों के लिए ब्याज का दिन अच्छा रहने वाला है l
वृश्चिक(Scorpio) आज का दिन आपका अच्छा रहेगा वाद विवादों में आज आपको विजय मिलने की संभावना बन रही है शत्रु भी आज आपसे संधि करने की कोशिश कर सकते हैं आज किया गया प्रयास भविष्य के लिए बहुत अच्छा साबित होगा I
धनु(Sagittarius) धनु राशि वाले का समय अच्छा चल रहा है पुरानी समस्या से आज निजात मिलती दिखाई देगी संतान पक्ष मजबूत होगा पुराने रोग से आज आपको मुक्ति मिल सकती है धन लाभ होने का योग बन रहा है I
मकर(Capricorn) समय ठीक नहीं है संयम और शांति से टाइम को निकलना होगा कुछ प्रॉब्लम भी हो सकती है आपको बड़े सावधानी से डिसीजन लेना पड़ेगा और धन हानि के योग भी बना रहे हैं यात्रा में भी संभाल करके रहना होगा चोरी का डर भी बना रहेगा स्वास्थ्य का ध्यान रखें I
कुम्भ(Aquarius) आपका पराक्रम और साहस बढ़ेगा धन लाभ के लिए किए गए प्रयास आपके सफल होंगे आपने जो पहले डिसीजन लिए थे उसका आज रिजल्ट आ सकता है प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा I
मीन(Pisces) समय अब धीरे-धीरे काफी अच्छा होता जाएगा पॉजिटिव एनर्जी आएगी मान सम्मान बढ़ेगा ज्ञान प्राप्ति के लिए भी समय अच्छा रहेगा राजनीतिक लोगों के लिए भी आज का दिन काफी शुभ रहेगा धन लाभ होगा I