आज का राशिफल रविवार,22 दिसंबर 2024
मेष(Aries) मेष मेष राशि वालों आज का दिन आपका मिला-जुला मिश्रित फल देने वाला रहेगा थोड़ी सी सावधानी भी आपको रखनी होगी अपनी वाणी पर संयम व्रत ना होगा आज के दिन आपको क्रोध करना ठीक नहीं रहेगा परंतु धन लाभ जरूर आपको हो जाएगा I
वृष(Taurus) वृष आज देखी थोड़ा सा आपको बैक करके रहना होगा सोच समझकर के निर्णय ले आज का लिया हुआ निर्णय आगे भविष्य के लिए ठीक नहीं होगा तो आज थोड़ा सा देर से कम ले भविष्य की योजना बनाते समय बड़े बुढो से राय मशविरा जरूर करें I
मिथुन(Gemini) मिथुन मिथुन राशि वालों के लिए भी थोड़ी सी मेंटली टेंशन रहेगी परंतु चिंता नहीं करें कोई नुकसान की संभावना नहीं रहेगी बस आप थोड़ा सा दूसरों के ऊपर विश्वास कम करें अपना काम स्वयं करें आपके लिए लाभदायक दिन रहेगा I
कर्क(Cancer) कर्क कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है आपकी आमदनी बढ़ सकती है आई के स्रोत बढ़ सकते हैं कोई लाभदायक भूमि आ सकती है और नवीन योजना बनाने के लिए दिन अच्छा रहेगा I
सिंह(Leo) सिंह सिंह राशि वाले थोड़ा सा आज धैर्य रखें दिन आपका अच्छा है और आज के दिन में कुछ ऐसा हो सकता है जो आपके भविष्य के लिए कारगर हो सकता है क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा।
कन्या(Virgo) कन्या कन्या राशि का महान सम्मान बढ़ेगा आत्मविश्वास भी आपका बड़ा हुआ रहेगा घर परिवार में मांगलिक कार्य होने के योग बन रहे हैं और आपके कार्य स्थल पर आपका सम्मान हो सकता है I
तुला(Libra) तुला तुला राशि वालों आज थोड़ा सा आपको आलस को छोड़ना पड़ेगा यदि आज आप आलस को छोड़ते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है थोड़ी सी मन में नेगेटिविटी आ रही है उसको निकाल दीजिएगा I
वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन ठीक नहीं है एक-एक कदम आगे बढ़ने से पहले सोचना होगा थोड़ा सा धैर्य भी बनाए रखें स्वास्थ्य का पाया आज कमजोर रहेगा उल्टी दस्त की प्रॉब्लम आ सकती है भूखे पेट घर से नहीं निकले I
धनु(Sagittarius) धनु धनु राशि के जातकों के लिए आज कोई रिश्ते की बात आ सकती है और आज आपको शुभ शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए ठीक हो सकता हे परंतु थोड़ा सा आपको भी ध्यान रखना होगा और वाणी पर संयम बरतना होगा I
मकर(Capricorn) मकर मकर राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा आज आपके ऑफिस में आपके बस आपसे खुश रहेंगे और विद्यार्थियों के लिए भी टाइम अच्छा है एजुकेशन के ऊपर अध्ययन के ऊपर अपना ध्यान फोकस करें I
कुम्भ(Aquarius) कुंभ कुंभ राशि के जातकों के लिए समय अच्छा है घर में प्रसन्नता का माहौल बना रहेगा नए मेहमान का आगमन हो सकता है संतान की चिंता समाप्त होगी संतान कुछ अच्छा काम भी कर सकती हैं और आपकी आय में वृद्धि हो सकती है I
मीन(Pisces) मीन मीन राशि वालों थोड़ा सा आज अपनी वाणी के ऊपर संयम रखें पेट के रोग होने की संभावना बनती है इसलिए खाने-पीने का ध्यान रखेंगे और लंबी यात्रा से बचे I