आज का राशिफल सोमवार,23 दिसंबर 2024
मेष(Aries) आज का दिन आपका बेहद शुभ रहने वाला है शुभ समाचारों का संचार होगा आर्थिक लाभ होने से प्रसन्नता बनी रहेगी व्यापार में आ रही समस्याएं आज आपकी समाप्त होते दिखेगी आज आपको कोई बड़ा ऑफर भी मिलने के योग बन रहे हैं I
वृष(Taurus) समय को बड़ा ही आपको शांति से निकलना होगा क्योंकि अभी भी सितारे आपके ठीक नहीं है जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आज गलत हो सकता है परिवार जनों की बात को नजरअंदाज करना ठीक नहीं रहेगा सोच समझ करके कम करें I
मिथुन(Gemini) समय आपके पक्ष का बना हुआ है आपका साहस भी बढ़ेगा और आपका यश भी बढ़ेगा आज आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिल सकता है जो आपके व्यापार में भविष्य को लेकर के कोई रणनीति बना सकता है बड़ी योजना बनने के योग बन रहे हैं I
कर्क(Cancer) समय आपका ठीक चल रहा है कार्यक्षेत्र में आज बड़ी उपलब्धि मिलने के योग बन रहे हैं आर्थिक पक्ष आपका मजबूत होगा आपकी वाणी के द्वारा लोग प्रभावित होंगे आज राजनीतिक लोगों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा I
सिंह(Leo) हिम्मत नहीं हर क्योंकि आने वाले समय में आपको फायदा मिलेगा इसलिए मेहनत करते रहे निराशा सब मन से निकाल दे अभी आपकी मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी आज कोई ऐसा काम तो जरूर हो सकता है की जिससे आपके परिवार में खुशहाली आए I
कन्या(Virgo) ग्रहों की प्रतिकूलता बनी हुई है मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाएगा यात्रा में नुकसान होने के योग बन रहे हैं इसलिए यात्रा को टालने की कोशिश करें आज के दिन में स्वास्थ्य को लेकर के कोई चिंता परेशान करेगी I
तुला(Libra) आज आमदनी बढ़ सकती है आपके घर में कोई मांगलिक कार्य होने के योग बन रहे हैं संतान के चिंता भी समाप्त होगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों का समय अच्छा रहेगा I
वृश्चिक(Scorpio) सितारे आपके अभी बुलंदी पर चल रहे हैं कम मेहनत में ही आपको अधिक लाभ होने की उम्मीद बनी हुई है व्यापार में आज बहुत अच्छा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं आज का दिन आपका बहुत अच्छे से व्यतीत होगा मित्रों से मुलाकात होगी I
धनु(Sagittarius) समय आपका अच्छा रहेगा भाग्य का साथ मिल जाएगा परंतु अति आत्मविश्वास अभी भी ठीक नहीं रहेगा मेहनत आपकी व्यर्थ नहीं जाएगी आज की गई मेहनत आपकी भविष्य में अच्छा लाभ दे सकती है मीडिया जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा I
मकर(Capricorn) ग्रहों की प्रतिकूलता नुकसान पहुंचा सकती है जोर से जोश में अपने होश नहीं खो बैठे नहीं तो बहुत बड़ा नुकसान होने के चांसेस बने हुए हैं आज स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें पत्नी के स्वास्थ्य में भी आज बड़ी चिंता हो सकती है I
कुम्भ(Aquarius) साझेदारी के व्यापार में आज आपको लाभ मिलने के योग बन रहे हैं कार्यस्थल पर आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा सहकर्मियों का सहयोग मिल जाएगा आज आपके बॉस भी आपसे खुश रहेंगे और आज आपको बड़ा बोनस मिलने के योग भी बना रहे हैं I
मीन(Pisces) आपका दिन बहुत अच्छा रहेगा आज का दिन खरीदारी के लिए भी आपके लिए बहुत शुभ रहेगा साझेदारी में आज व्यापार कर सकते हैं नया कार्य करने के लिए भी समय आपका बहुत अच्छा रहेगा I