आज का राशिफल 23 मार्च 2025,रविवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल रविवार,23 मार्च 2025

मेष(Aries) मेष राशि वालों के लिए आज का दिन धन की दृष्टि से और नौकरी की दृष्टि से अच्छा रहेगा फिर भी थोडा चौकन्ना रहने की जरूरत है क्योंकि कुछ लोग आपके साथ में चालाकी कर सकते हैं तो सावधानी जरूर रखें

वृष(Taurus) वृष राशि वालों के लिए दिन ठीक रहेगा आज पंचम चंद्रमा आपके ज्ञान की वृद्धि करने वाला होगा बौद्धिक क्षमता को बढ़ाएगा विद्यार्थियों के लिए अध्ययन के लिए समय अच्छा रहेगा और संतान की चिंता समाप्त होगी

कर्क(Cancer) कर्क राशि वालों महत्वपूर्ण आज के दिन कर लीजिएगा कल फिर आपको ऐसी सुविधा नहीं मिलेगी मनोरंजन में दिन आपका बीतेगा पराक्रम बढ़ेगा आमदनी बढ़ाने के साथ ही आज घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा

मिथुन(Gemini) मिथुन राशि वालों के लिए दिन ठीक नहीं है पुराने रोगों से सावधान रहने की जरूरत है और लापरवाही ठीक नहीं रहेगी आलस को छोड़े लंबी यात्रा से बचें और बड़ा डिसीजन लेने से आज के दिन बचने की कोशिश करें

सिंह(Leo) सिंह राशि वालों के लिए धन की कमी दूर हो जाएगी प्रॉपर्टी लेने का मन बनेगा और कोई निर्माण कार्य आपका हो सकता है आपका यश और मान सम्मान बढ़ेगा सामाजिक कार्यों में समय व्यतीत होगा

कन्या(Virgo) कन्या राशि वालों को थोड़ा सा सावधान रहने की आवश्यकता जरूर रहेगी मिश्रित फल रहेगा आज के दिन में थोड़ी दिक्कत आएगी थोड़ा अच्छा भी होगा लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है आज अपने नियमित कार्यों को समय पर करें

तुला(Libra) तुला राशि वालों को काफी सावधानी रखनी होगी खर्च की अधिकता से मन परेशान रहेगा व्यर्थ में खर्च और समय बर्बाद होगा दूसरों की झूठी गवाही देने से बच्चे और आज के दिन आपको खरीदारी से बचना चाहिए

वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक राशि वालों की इनकम आज के दिन बढ़ेगी आज आपकी संतान कोई अच्छा कार्य करेगी जिसके कारण आपको गर्व होगा एजुकेशन विभाग वालों के लिए समय अच्छा रहेगाधन आगमन होने के योग बनेंगे

धनु(Sagittarius) धनु आज आपका मान सम्मान यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी और मन में प्रसन्नता का भाव रहेगा जिसके कारण पॉजिटिव एनर्जी भी रहेगी आज काफी कार्य आप कर सकेंगे और आज काफी अच्छा महसूस करेंगे

मकर(Capricorn) मकर राशि वालों के लिए समय धार्मिक कार्यों में आपका व्यथित होगा घर में मेहमानों का आगमन जरूर हो सकता है दूर की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है जिनका वीजा अटका हुआ है उनका वीजा आज बन जाएगा

कुम्भ(Aquarius) कुम्भ राशि वाले अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें पुराने रोगों से सावधान रहें ईश्वर भक्ति में अपना समय व्यतीत करें तो मानसिक चिंताएं दूर होगी घर परिवार में कुछ परेशानी हो सकती है

मीन(Pisces) मीन राशि वालों के लिए समय अनुकूल बना हुआ के परंतु आज के दिन अपने सारे महत्वपूर्ण कार्यों को कर लीजिएगा आज आपको पूर्ण सुविधा मिल जाएगी यह संसाधन बाद में मिलना मुश्किल होगा इसलिए आज के दिन कोई कार्य छोड़े नहीं

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678