आज का राशिफल 24 दिसंबर 2024,मंगलवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल मंगलवार,24 दिसंबर 2024

मेष(Aries) मेष अभी सितारे आपके बुलंदी पर हैं बहुत ही शानदार लाभकारी की स्थितियां बनी हुई है कोई बड़ी डील हो सकती है बाहर जाने का भी कार्यक्रम बन सकता है भविष्य को लेकर के कोई बड़ी योजना बन सकती है यात्रा सुखद रहेगी I

वृष(Taurus) वृष मान सम्मान मिलेगा यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी प्रमोशन के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे आपके मित्रों का और परिवार जनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा धार्मिक कार्यकलापों में रुचि बढ़ेगी आज के दिन थोड़ा सा सावधान भी आपको रहना होगा स्वास्थ्य में प्रॉब्लम हो सकती है I

मिथुन(Gemini) मिथुन धर्म कर्म में रुचि बनेगी धार्मिक कार्यों में आज समय आपका व्यतीत होगा और धन भी खर्च होगा कहीं धर्म की यात्रा में जाने का योग बन सकता है एजुकेशन में आ रही बाधा समाप्त होगी संतान पक्ष की चिंता आज के दिन आपकी काफी कम हो जाएगी I

कर्क(Cancer) कर्क समय बाद शांति से और संयमपूर्वक आपको निकालना होगा स्वास्थ्य में गिरावट आने से चिड़चिड़ापन बना रहेगा मैन किसी काम में नहीं लगेगा स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं रहेगी और आलस्पां भी आपको छोड़ना होगा लेख रेगुलर व्यायाम आदि करना पड़ेगा तो आपके लिए सही रहेगा I

सिंह(Leo) सिंह समय की उपयोगिता को समझते हुए अपने अच्छे टाइम को उसे करें और रिश्तेदारी में आज आपका मान सम्मान बढ़ेगा और जिनके लिए शादी के लिए प्रॉब्लम आ रही है आज कोई अच्छा प्रस्ताव आ सकता है व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा I

कन्या(Virgo) कन्या समय बेहद शुभ रहेगा धन लाभ के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे आपकी कार्यशैली सर्वत्र सराही जाएगी आज आपके शत्रु वर्ग भी आपसे संधि करने की कोशिश करेंगे न्यायालय में चल रहे वाद विवाद में आज आपको विजय मिलने के योग बन रहे हैं I

तुला(Libra) तुला समय धीरे-धीरे बहुत अच्छा बनता जा रहा है आपकी पत्नी का आज सही होगा आपको मिलेगा और दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी शिक्षा के द्वारा आज कोई अच्छा कार्य कर सकते हैं आर्थिक पक्ष मजबूत होगा I

वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक समय ठीक नहीं है बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है काम बनेंगे नहीं स्वास्थ्य में गिरावट आएगी पुराना रोग उभर सकता है सोचने की क्षमता को थोड़ा सा सुधार करना होगा I

धनु(Sagittarius) धनु आपका यश और मान सम्मान बढ़ेगा साहस में वृद्धि होगी पराक्रम बढ़ेगा खिलाड़ियों के लिए आज कोई उपलब्धि मिल सकती है विद्यार्थियों के लिए अध्ययन के लिए बहुत ही अच्छा समय रहेगा व्यापारी वर्ग को कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है I

मकर(Capricorn) मकर समय की अनुकूलता बनती जा रही है जिन कामों में दिक्कतें आ रही थी आज वह काम बड़े आसानी से आपके बनेंगे फिर भी थोड़ा सा ओवर कॉन्फिडेंस नहीं रखना चाहिए अपनी ईमानदारी से मेहनत से अपने काम पर ध्यान दें लाभ की स्थितियां बनेगी I

कुम्भ(Aquarius) कुम्भ पहले जो समस्याएं आ रही थी वह धीरे-धीरे अब कम होती जाएगी परंतु फिर भी थोड़ा सा ध्यान रखना होगा परंतु अब थोड़ा सा कॉन्फिडेंस आपका बढ़ेगा हेल्थ में धीरे-धीरे सुधार होगा आज मानसिक टेंशन आपकी समाप्त होगी I

मीन(Pisces) मीन आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं परंतु यात्रा में आपको बचना चाहिए नुकसान की संभावना बनी रहेगी चोरों से सावधान रहें अजनबी व्यक्ति का विश्वास करना ठीक नहीं रहेगा और मित्रों के साथ में संबंधों को मधुर करने की कोशिश करें I

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678