आज का राशिफल शुक्रवार,24 जनवरी 2025
मेष राशि समय की प्रतिकूलता बनी रहेगी बनते काम में भी समस्या आ सकती है आज किसी को बुरा नहीं बोले आज के दिन को शांति से निकले स्वास्थ्य के प्रति आपको आज ध्यान रखना है आज अजनबी लोगों के ऊपर विश्वास करना ठीक नहीं रहेगा
वृष राशि सितारे आपके अनुकूल रहेंगे भाग्य का साथ आज आपको मिलेगा मीडिया जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है आर्थिक पक्ष मजबूत होगा कई दिनों से रुका हुआ धन आज आपको मिल सकता है आज वाहन का सुख भी मिलने के योग बन रहे हैं
मिथुन मिथुन राशि वालों के सितारे बड़े प्रबल रहेंगे आज आसानी से आपके काम बनते चले जाएंगे आज आर्थिक पक्ष मजबूत होने से रुके हुए काम आपके हो सकते हैं आमदनी बढ़ाने के योग बने हुए हैं व्यापार और करियर के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा
कर्क राशि समय आपका अच्छा रहेगा इसको हाथ से नहीं जाने दिन अच्छे मौके आज मिल सकते हैं किसी को झूठा वादा आज के दिन नहीं करें पेट का विशेष ध्यान रखना होगा अपनी बहन का सम्मान करना आपके लिए अच्छा रहेगा एजुकेशन के लिए आज का दिन बहुत अच्छारहेगा
सिंह राशि ग्रहों की प्रतिकूलता आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है किसी के प्रति बुरा नहीं बोले व्यर्थ केवाद विवाद से दूर रहना ठीक रहेगा आज खर्चा भी बहुत ज्यादा होगा मानसिक चिंता बनी रहेगी घर में क्लेश की स्थिति बन सकती है
कन्या राशि कन्या राशि वालों के गृह अच्छे रहेंगे आज का दिन मौज मस्ती में बीतेगा कहीं घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है घर में भी मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनने के योग बन रहे हैं आज कहीं से शुभ समाचारों की प्राप्ति होने से मन बड़ा खुश रहेगा
तुला राशि तुला राशि वालों के दिन मांन अच्छे चल रहे हैं आज वर्कप्लेस पर भी आपका दिन अच्छा रहेगा स्टाफ की समस्या भी आज आपकी समाप्त हो सकती है आर्थिक समस्या भी आज आपकी ठीक हो जाएगी कहीं से बड़ा धन आने की संभावना बन रही है
वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि वालों को धन का आश्वासन जरूर मिल सकता है जिससे रुके हुए कार्य में थोड़ी सी गति आ जाएगी फिर भी आज आपको शांति से अपने दिन को निकालना चाहिए अपने काम के ऊपर ध्यान दें व्यर्थ में किसी से उलझना ठीक नहीं रहेगा
धनु राशि धनु राशि वालों के लिए समय ठीक नहीं है इसलिए शांति से निकलने की कोशिश करें नहीं तो अपना खुद का नुकसान करवा बैठेंगे आज किसी की बुराई करने से बचना होगा अपने काम के ऊपर ध्यान दें मेडिटेशन जरूर करें आज किसी मंदिर में दर्शन करें
मकर राशि मकर राशि वालों के सितारे अच्छे रहेंगे भाग्य का पूरा साथ मिल जाएगा आत्मविश्वास आपका अच्छा रहेगा आज काफी कम आप कर लेंगे शुभ समाचारों की प्राप्ति आज आपको होगी मित्रता में गहराई आएगी
कुंभ राशि समय आपके पक्ष का चल रहा है आगे से आगे आपका काम बनते चले जाएंगे जो अवसर हाथ में आ रहे हैं उनका पूरा कर लीजिए आज टारगेट पूरा करने के लिए दिन अच्छा रहेगा कहीं से कोई अच्छी खबर भी आज आपकी आने वाली है स्वास्थ्य भी आज ठीक रहेगा
मीन राशि मीन राशि वालों को कुछ राहत जरूर मिलती हुई दिख रही है जरूरी काम आज आपके हो सकते हैं घर में भी खुश खुशी- बनी रहेगी आज आपकी संतान भी कोई बड़ा कार्य कर सकती है प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा ज्ञान की वृद्धि होगी