आज का राशिफल 24 जून 2024,सोमवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल सोमवार,24 जून 2024

मेष(Aries) मेष शुभ फल देने वाला समय बना हुआ है आपकी मेहनत का पूरा फल मिलने से आज मन भी प्रसन्न रहेगा और आज का दिन पॉजिटिव एनर्जी में आपका शानदार जाएगा कार्य स्थल पर भी आपकी कार्यशैली की प्रशंसा होगी सहकर्मियों का भी सहयोग मिलेगा।

वृष(Taurus) वृष धीरे-धीरे समय आपके पक्ष का बनता चला जाएगा इसलिए मेहनत करते जाएं कॉन्फिडेंस बढ़ेगा कन्फ्यूजन भी आज खत्म होगा धन लाभ के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे व्यापार में अच्छे लाभ की संभावना बन रही है I

मिथुन(Gemini) मिथुन अभी भी समय थोड़ा शांति से निकलने वाला रहेगा धैर्य के साथ में काम को करें संयम भी थोड़ा सा रखना होगा घबराहट में आकर के जल्दबाजी में कोई डिसीजन नहीं ले झूठ बोलने से भी बच्चे हैं और गलतफहमी को दूर करने की कोशिश करें I

कर्क(Cancer) कर्क समय अच्छा है रिश्तो में आई दरार आज समाप्त होगी दांपत्य जीवन में प्रेम बना रहेगा संतान पक्ष की चिंता समाप्त होगी पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा साझेदारी में आज का दिन लाभ देने वाला रहेगा I

सिंह(Leo) सिंह समय आपका ठीक चल रहा आगे आसानी से कम बनते चले जाएंगे आपकी मेहनत का पूरा आपको लाभ मिलने वाला है और आपको आपके कार्यों की का क्रेडिट भी मिलेगा इसलिए अपने काम पर आपको ध्यान देना चाहिए I

कन्या(Virgo) कन्या ग्रहों की अनुकूलता दिन प्रतिदिन आपके लिए बनती जा रही है अध्ययन में आ रही दिक्कत समाप्त होगी प्रतियोगी परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों का समय अच्छा रहेगा अपना वादा नहीं निभा पाने से थोड़ी सी मानसिक चिंता बनी रहेगी I

तुला(Libra) तुला सितारों की प्रतिकूलता आपके लिए कुछ नुकसान कारक हो सकती है आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ेगा आपका अटका हुआ पैसा भी नहीं आ पाएगा कर्ज कारक स्थितियां बनती चली जा रही है स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा I

वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक आपके सितारे अच्छे हैं उनका पूरा उपयोग आपको करना पड़ेगा क्योंकि यह सुविधा आगे नहीं मिल पाएगी आज अपने अच्छे दिन का फायदा उठाएं धन का विशेष लाभ होने वाला है आज के दिन में मौज-मस्ती में भी दिन आपका बीतेगा I

धनु(Sagittarius) धनु समय की अनुकूलता बनते चली जा रही है राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिए कोई शुभ संकेत और शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं घर परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा हेल्थ से जुड़ी हुई समस्या समाप्त होगी I

मकर(Capricorn) मकर समय अभी धीरे-धीरे सही आएगा आर्थिक पक्ष तो मजबूत हो जाएगा परंतु अति आत्मविश्वास में आप थोड़ा सा नुकसान भी कर सकते हैं जल्दबाजी किसी काम में ठीक नहीं रहेगी I

कुंभ(Aquarius) ग्रहों की प्रतिकूलता बनी हुई है बनते काम बिगड़ते हुए नजर आएंगे झूठा आश्वासन आपको मिलेगा आर्थिक दृष्टि से काफी कमजोरी होने से बहुत प्रॉब्लम आ सकती है स्वास्थ्य का भी आपको विशेष ध्यान रखना होगा I

मीन(Pisces) मीन समय आपका बलवान है आयके साधनों में वृद्धि होगी विदेश यात्रा में आ रही दिक्क्त समाप्त होगी खिलाड़ियों के लिए समय अच्छा रहेगा और मीडिया जगत से जुड़े हुए लोगों का भी समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है I

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678