आज का राशिफल बुधवार,25 दिसंबर 2024
मेष(Aries) चंद्रमा की अनुकूलता आपके लिए लाभकारी रहेगी कार्यों में आसानी से आपको सुविधा और सरलता मिलती चली जाएगी आज मित्रों का सहयोग आत्म बल प्रदान करेगा बाहर जाने का कोई कार्यक्रम बन सकता है जो अर्थ लाभ करवायेगा l
वृष(Taurus) समय की अनुकूलता बनी हुई है राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिए समय बहुत पक्ष का बना हुआ है शुभ समाचारों का संचार होगा मान सम्मान बढ़ेगा यश प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी प्रमोशन के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे l
मिथुन(Gemini) समय आपका बहुत अच्छा आ रहा है थोड़ा और धैर्य से काम ले आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है धार्मिक साहित्य पढ़ने का मन करेगा शिक्षा से जुड़े हुए लोगों के लिए दिन आपका अच्छा रहेगा l
कर्क(Cancer) समय की प्रतिकूलता बनी रहेगी स्वास्थ्य में गिरावट रहेगी मन में काफी आशंकाएं और गलतफहमियां बनी रहेगी चिड़चिड़ापन बना रहेगा आपकी पत्नी का स्वास्थ्य भी आज बिगाड़ सकता है धन का व्यय होने से टेंशन बनी रहेगी l
सिंह(Leo) आपका समय बेहद शुभ बना हुआ है आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपका अच्छा होने वाला है मीडिया से जुड़े हुए लोगों को आज कोई बड़ा लाभ होने की संभावना बन रही है कॉन्फिडेंस आपका आज अच्छा रहेगा l
कन्या(Virgo) आपका समय में आज काफी सुधार आएगा काफी मन में ताजगी महसूस करेंगे मन प्रफुल्लित रहेगा आज आपके शत्रु वर्ग भी आपसे संधि करने की कोशिश करेंगे वाद विवाद के कामों में आज विजय मिल सकती है l
तुला(Libra) अनुकूलता बनी हुई है आज के दिन में नूतन ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है गुरुजनों का आशीर्वाद आज आपको मिलने वाला है संतान पक्ष की चिंता समाप्त होगी शिक्षा से जुड़े हुए लोगों को बड़ा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं l
वृश्चिक(Scorpio) समय की प्रतिकूलता बनी हुई है बनते काम बिगड़ जाएंगे आज बड़ा सोच विचार करके आपको काम करना पड़ेगा डिसीजन लेने में भी सबकी सलाह से कम करें नहीं तो नुकसान होने की संभावना रहेगी पैसा भी अटक सकता है l
धनु(Sagittarius) साहस की वृद्धि होगी पराक्रम भी आपका बढ़ेगा थोड़ा सा मन में डाउट जरूर रहेगा आज परंतु मित्रता में मधुरता बनी रहेगी रिश्तो में आ रही कड़वाहट आज समाप्त होगी मित्रों का सहयोग मिलेगा आज नवीन ऊर्जा का संचार होगा l
मकर(Capricorn) समय आपका ठीक रहेगा धन के लिए आ रही परेशानी समाप्त होगी पॉजिटिव एनर्जी का संचार होगा आध्यात्मिक साहित्य के प्रति आपकी रुचि बनेगी घूमने फिरने का कार्यक्रम बन सकता है पत्नी का सहयोग भी आज आपको मिलने वाला है l
कुम्भ(Aquarius) समय धीरे-धीरे सुधरेगा इसलिए अच्छे समय का थोड़ा इंतजार करें मन में आ रही आशंकाओं को भेंट करके ठीक करें नहीं तो मनमुटाव अधिक बढ़ सकता है स्वास्थ्य में थोड़ा सा ध्यान रखना चाहिए बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है l
मीन(Pisces) समय ठीक नहीं है व्यर्थ में आपका धन भी खर्च होगा और व्यर्थ में आपका समय भी आज खर्च होगा बिना मांगे किसी को सलाह देना ठीक नहीं रहेगा अधिक बोलना भी ठीक नहीं रहेगा अति आत्मविश्वास भी आज के दिन नुकसान करवा सकता है शांति से समय को शान्ति से निकाले l