आज का राशिफल गुरूवार,26 दिसंबर 2024
मेष(Aries) मेष आज का दिन आपका बहुत अच्छा जाने वाला है काफी रुके हुए कम आज बनते दिखाई देंगे धन की व्यवस्था होने से घर में प्रसन्नता आएगी और आज धर्म कर्म में समय बीतेगा l
वृष(Taurus) वृष आज के दिन में सकारात्मक ऊर्जा आएगी और रोगों से भी मुक्ति मिलेगी आज आए में वृद्धि हो सकती है नूतन समाचार मिलेंगे नए काम करने के लिए दिन अच्छा है l
मिथुन(Gemini) मिथुन आज का दिन थोड़ा सा ठीक नहीं है स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं रहेगी आज अपना भेद किसी को नहीं बताएं मन में आशंकाएं रहेगी जिसके कारण मन विचलित रहेगा l
कर्क(Cancer) कर्क कर्क राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा आज का पॉजिटिव एनर्जी के कारण मन प्रसन्न रहेगा आज और शुभ समाचारों का संचार होने से प्रसन्नता आएगी l
सिंह(Leo) सिंह मान सम्मान आपका बढ़ेगा आज के दिन में यश बढ़ेगा आपका आपके कार्यों की प्रशंसा होगी घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा मेहमानों का आगमन हो सकता है l
कन्या(Virgo) कन्या आज देखिए आपके लिए दिन अच्छा है धार्मिक कार्यों में समय व्यतीत होगा मानसिक चिंताएं समाप्त होगी पॉजिटिव एनर्जी आएगी धन का आगमन होगा l
तुला(Libra) तुला आज का दिन थोड़ा सा शांति से निकलने का है अपनी वाणी पर और क्रोध पर संयम बढ़ाते हैं पुराने रोग उभर सकते हैं पेट का और आंखों का विशेष ध्यान रखें लंबी यात्रा करने से बचे l
वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक आज का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए ठीक रहेगा विवाह में आ रही बढ़ाएं समाप्त होगी अच्छे रिश्ते आ सकते हैं और आयके स्रोत बढ़ेंगे आपके द्वारा कई लोग आज प्रभावित होंगे l
धनु(Sagittarius) धनु धनु राशि वालों के लिए समय तो अच्छा रहेगा परंतु थोड़ा सा आलस को त्यागना होगा आज के दिन आपको कोई बड़ा काम मिल सकता है बड़ी योजना लाइफ के लिए बन सकती है समय का उपयोग करें l
मकर(Capricorn) मकर आज विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहेगा अध्ययन में रुचि रहेगी मित्रों के साथ में घूमने फिरने का कार्यक्रम बनेगा व्यापारियों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा l
कुम्भ(Aquarius) कुंभ कुंभ राशि वालों थोड़ा सा आज के दिन आपको संभाल करके रहना होगा व्यर्थ के बाद विवाद से बचे आज आपको नुकसान होने की संभावना रहेगी इसलिए थोड़ा सा सोच समझकर के कम करें l
मीन(Pisces) मीन मीन राशि वालों आज आपका पराक्रम बढ़ेगा मान सम्मान पड़ेगा और आगे फ्यूचर के लिए कोई प्लान बन सकता है कि नया काम स्टार्ट करने के लिए दिन आपका अच्छा रहेगा l