आज का राशिफल 26 जून 2024,बुधवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल बुधवार,26 जून 2024

मेष(Aries) मेष अभी ग्रह आपके पक्ष में चल रहे हैं बहुत ही शुभ समय रहेगा आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है मान सम्मान बढ़ेगा यश बढ़ेगा आपके लिए कोई बड़ा स्कोप आज मिल सकता है आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

वृष(Taurus) वृष्र समय आपका अच्छा रहेगा आज कोई बड़ा लाभ होने की संभावना बन रही है कुछ कार्य होने में विलंब जरूर होगा परंतु चिंता नहीं करें आगे वह काम भी आपके हो जाएंगे जरूर उसमें दिक्कत नहीं है निराशा की भावना मन से निकाल दे I

मिथुन(Gemini) मिथुन ग्रहों की प्रतिकूलता आपके लिए चिंता बढ़ने वाली रहेगी मानसिक चिंता आज के दिन आपको परेशान कर सकती है चिड़चिड़ापन बना रहेगा आपके लिए थोड़ा सा आज का दिन भारी रहेगा क्योंकि काम की भी अधिकता रहेगी और स्वास्थ्य में भी गिरावट रहेगी I

कर्क(Cancer) कर्क समय आपका बहुत अच्छा है आज अपने महत्वपूर्ण कार्यों को आप कर लीजिए क्योंकि हो सकता है आगे आपको इस प्रकार की सुविधा मिल पाना मुश्किल रहेगा आज कार्य का भर तो रहेगा परंतु आज लाभ की स्थिति आपके लिए बनी रहेगी I

सिंह(Leo) सिंह समय की उपयोगिता को समझें और महत्वपूर्ण समय को अपने पक्ष में करने की कोशिश करें क्योंकि लापरवाही से और आलसी पैन से कुछ महत्वपूर्ण कार्य आपके हाथ से निकल भी सकते हैं आज के दिन में अपने आत्मविश्वास को बड़ा करके अपने काम में लग जाइए लक्ष्मी प्राप्ति होगी I

कन्या(Virgo) कन्या मन से नेगेटिव एनर्जी को निकाल दीजिए क्योंकि आपकी मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी मेहनत का पूरा फल आपको आगे मिल जाएगा आज थोड़ा सा कॉन्फिडेंस की कमी रहेगी और मेंटली डिस्टरबेंस भी हो सकता है परिवार में कुछ चिंता आ सकती है I

तुला(Libra) तुला प्रतिकूल समय में अच्छा भी करने जाएंगे तो आपके लिए ठीक नहीं रहेगा पीठ पीछे आपकी बुराई हो सकती है उसकी चिंता नहीं करें परंतु लापरवाही भी ठीक नहीं रहेगी स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा धन हानि के योग भी आज आपके बने हुए हैं I

वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक आपके सितारे बुलंदी पर चल रहे हैं इनका उपयोग करने की कोशिश करें क्योंकि आज आपके कार्य बहुत ही आसानी से बन जाएंगे और जहां पर भी आप जाएंगे वहां आपका कार्य बनने की संभावना बन रही है लाभ कारक स्थितियां आपके लिए बनी हुई है मित्रता में वृद्धि होगी I

धनु(Sagittarius) धनु आपका मान सम्मान बढ़ेगा यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी राजनीतिक लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है आज जनता का समर्थन आपको मिल सकता है मीडिया जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन आपका अच्छा रहेगा इसका पूरा उपयोग करें I

मकर(Capricorn) मकर अनुकूलता तो बन रही है अभी धीरे-धीरे आपका समय और भी अच्छा आता चला जाएगा इसलिए चिंता नहीं करें आज आपको बड़ा धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है परंतु आज आप अपना वादा नहीं निभा पायेंगे जिसके कारण आपको थोड़ी सी चिंता रहेगी I

कुंभ(Aquarius) कुम्भ स्वास्थ्य में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी दिन अच्छा नहीं रहेगा मन में नेगेटिविटी आती रहेगी और पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता आज परेशान करने वाली रहेगी पेट दर्द और पुरानी बीमारी से आज सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी थकान भी बनी रहेगी I

मीन(Pisces) मीन साझेदारी के व्यापार में आपको विशेष लाभ मिलने की संभावना बन रही है आज कोई ऐसा कार्य भी हो सकता है जिसकी आपको उम्मीद नहीं है अर्थात जो काफी दिनों से रुका हुआ काम है वह आज आपका बन सकता है मित्रता में आ रही दूरियां आज समाप्त हो जाएगी पति-पत्नी में प्रेम बढ़ेगा I

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678