आज का राशिफल शुक्रवार,27 दिसंबर 2024
मेष(Aries) मेष अच्छे परिणाम देने वाला समय बना हुआ है आर्थिक लाभ होने वाला है उच्च अधिकारियों के साथ में आपकी मुलाकात हो सकती है अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा I
वृष(Taurus) वृष समय ठीक है थोड़ा सा मन में उदासीनता आएगी परंतु घबराने की आवश्यकता नहीं है नेगेटिव एनर्जी को मन से निकाल दीजिए क्योंकि आपके परिश्रम का फल बेकार नहीं जाएगा संतान वर्ग आज आपकी कोई अच्छा कार्य कर सकती है I
मिथुन(Gemini) मिथुन समय आपका नकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा मन में मन में भी नकारात्मक एनर्जी आती रहेगी चिड़चिड़ापन बना रहेगा जिसके कारण मन काम में नहीं लगेगा आज आपको किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है I
कर्क(Cancer) कर्क समय आपका बेहद ही शुभ परिणाम देने वाला बना हुआ है पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी मन प्रफुल्लित रहेगा प्रसन्नता का वातावरण आज रहने से घर में भी आनंद का वातावरण बना रहेगा पत्नी के साथ में रिश्तों में मिठास आएगी I
सिंह(Leo) सिंह समय आपका ठीक है परंतु ओवर कॉन्फिडेंस में नुकसान होने की संभावना बनी रहेगी इसलिए थोड़ी सी मां से आशंका के भाव को निकाल दीजिए और अपने काम में जुड़ जाइए शानदार ऑफर भी मिल सकते हैं आज आपके परिवर्तन के योग भी बने हुए हैं I
कन्या(Virgo) कन्या समय थोड़ा उलझा हुआ रहेगा मन बेचैन रहेगा कन्फ्यूजन होता रहेगा और कॉन्फिडेंस भी आज बहुत कम रहेगा हो सकता है कि कुछ ऐसा काम कर जाएं जिसके कारण पश्चात आप करना पड़े I
तुला(Libra) तुला खर्च की अधिकता बनी रहेगी अशांति का माहौल रहेगा कर्ज वाले परेशान कर सकते हैं किसी को उधार दिया हुआ पैसा नहीं आने से मानसिक अशांति रहेगी व्यर्थ के कार्यों में अपना समय बर्बाद नहीं करें I
वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक आमदनी पढ़ने के साथ ही आपका मान सम्मान बढ़ेगा आत्मविश्वास में वृद्धि होगी आज कोई बड़ी डील हो सकती है एक्सपोर्ट इंपोर्ट का कार्य प्रारंभ हो सकता है ट्रेड मार्केट से जुड़े हुए लोगों को लाभ मिलने की संभावना है I
धनु(Sagittarius) धनु आज बहुत ही अच्छा दिन रहेगा राजनीति से जुड़े हुए लोगों को कोई शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं आपकी मुलाकात किसी बड़े व्यक्ति के साथ में हो सकती है वह आपका आत्मविश्वास बढ़ाने वाली होगी I
मकर(Capricorn) मकर आध्यात्मिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा धार्मिक लोगों के साथ में बैठकर के किसी बड़े मामले पर चर्चा होने के योग बन रहे हैं मित्रों से मुलाकात होने से मन में नई आशा और उमंग का संचार होगा I
कुम्भ(Aquarius) कुम्भ अभी आपको स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि स्वास्थ्य में काफी प्रॉब्लम्स आ सकती है पुराने रोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है शत्रुओं से भी सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी आज कोई कर्ज नहीं I
मीन(Pisces) मीन धन लाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं मान सम्मान बढ़ेगा व्यापारिक सौदा हो सकता है जो भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा आपके द्वारा पूर्व में किए गए प्रयासों का आज आपको लाभ मिलने वाला है I