आज का राशिफल शुक्रवार,29 नवंबर 2024
मेष(Aries) आपका दिन शुभ परिणाम देने वाला रहेगा धार्मिक कार्यक्रमों में और धार्मिक चर्चाओं में भाग लेने का मौका मिल सकता है पॉजिटिव एनर्जी मिलने से आज मन कही शांत होगा और कार्य करने में आपका मन लगेगा आकस्मिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं l
वृष(Taurus) वृष आपका समय ठीक रहेगा आपको आज के दिन कोई नवीन कार्य करने का मौका मिल सकता है आपके व्यापार को प्रारंभ करने के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ रहेगा कोई बाहर से आपको कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है जो आपके करियर में बहुत अच्छा होगा l
मिथुन(Gemini) मिथुन समय धीरे-धीरे आपके पक्ष का बनता हुआ चला जा रहा है इसलिए पूर्ण मेहनत करके अपने कार्य को बढ़ाने की कोशिश करें आज आपका बिजनेस बढ़ सकता है एक्सपोर्ट इंपोर्ट के कार्य में आपको सफलता मिलने के योग बन रहे हैं शिक्षा से जुड़े हुए लोगों के लिए समय बहुत ही शुभ रहेगा l
कर्क(Cancer) कर्क समय को बहुत ही धैर्य पूर्वक निकलना होगा अपने वाणी की कड़वाहट आपको नुकसान दे सकती है या आपके कार्यों को बिगाड़ सकती है व्यर्थ में किसी के साथ में वाद विवाद करना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें l
सिंह(Leo) सिंह आपके पराक्रम में अभूतपूर्व वृद्धि होगी आज आप कहीं जा रहे हैं तो अवश्य ही अपने मां को मजबूत करके अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ाकर के जाएं क्योंकि आज आपको पूर्ण सफलता मिलने वाली है और आपके लिए धन के मार्ग खुलने वाले हैं l
कन्या(Virgo) कन्या समय आपका शुभ परिणाम देने वाला रहेगा परंतु ओवर कॉन्फिडेंस में आकर के आप कुछ नुकसान भी कर सकते हैं अपना इसलिए अति आत्मविश्वास नहीं रखें और अपने कार्यों को पूर्ण ईमानदारी के साथ में करे आपको लाभ जरूर होगा l
तुला(Libra) तुला समय का फायदा आपको जरूर मिलेगा थोड़ी सी टेंशन आपको आ सकती है लेकिन व्यापार के लिए समय आपका अच्छा है धन लाभ भी हो सकता है परंतु आपके मन में ऐसा लगेगा कि कहीं मेरा अपमान तो नहीं हो रहा है उसकी चिंता नहीं करें सिर्फ अपने काम पर ध्यान दे l
वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक आपका समय अभी ठीक नहीं है जरूरी काम को टालने की कोशिश करें तो अच्छा रहेगा व्यापार में कुछ नुकसान की संभावना रहेगी परंतु उधर किसी को नहीं दें अजनबी व्यक्ति के ऊपर अधिक विश्वास नहीं करें नहीं तो धन हानि की संभावना बनी रहेगी चोरों से सावधान रहने की आवश्यकता है I
धनु(Sagittarius) धनु अभी तो आपका समय बहुत ही अच्छा चल रहा है तो प्लीज इस समय को जाने नहीं दे और पल पल का उपयोग करें ताकि यह समय आपके आने वाले भविष्य को निर्धारित करेगा आज किसी बड़े व्यक्ति के साथ में आपकी मुलाकात आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली रहेगी l
मकर(Capricorn) मकर राजकीय लोगों से मुलाकात आपके लिए बहुत शुभ रहने वाली है आपके करियर को लेकर के जो चिंता थी वह आज समाप्त हो सकती है घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है और धन लाभ आपको जरूर होगा l
कुम्भ(Aquarius) कुम्भ आज का दिन आपका धार्मिक कार्यों में व्यतीत होगा और जहां आपको मानसिक शांति मिलने वाली है आज बड़े धैर्यवान होकर के आप रहेंगे आज के दिन आपको अपने भाइयों का और मित्रों का सहयोग भरपूर मिलने के योग बन रहे हैं l
मीन(Pisces) मीन ग्रहों की प्रतिकूलता मानसिक पीड़ा भी देगी और शारीरिक पीड़ा भी आपको देगी इसलिए आपको थोड़ा सा धैर्य रखना होगा आज का देरी आपके भविष्य को लेकर के बड़ी भूमिका तय कर सकता है क्योंकि आपके बॉस भी आज आपसे नाराज हो सकते हैं तो आज थोड़ा सा मैनेज कीजिएगा आगे जाकर के यह आपके लिए शुभ रहेगा l