आज का राशिफल मंगलवार,3 अक्टूबर 2023
मेष(Aries) आज पूंजी निवेश करने के लिए दिन अच्छा है आपके लिए कोई बड़ा ऑफर भी आज आ सकता है मेहनत का पूरा आपको लाभ मिलेगा और आपको क्रेडिट भी आज मिलने वाला है इसलिए आज पूरी मेहनत कीजिएगा I
वृष(Taurus) अभी समय आपका धीरे-धीरे पक्ष का बनने वाला है इसलिए जल्दबाजी नहीं करें और जल्दबाजी में कोई डिसीजन लेना ठीक नहीं रहेगा निवेश करना अभी ठीक नहीं है और महत्वपूर्ण डिसीजन लेना अभी ठीक नहीं रहेगा थोड़ा सा टाले I
मिथुन(Gemini) समय विपरीत फल देने वाला चल रहा है तो किसी को कुछ कहने से पहले सोच ले और निवेश करने से पहले उसका लाभ हानि जरूर देख ले बड़ों की एडवाइस लेना भी ठीक रहेगा मनमर्जी का काम नहीं करें जिससे बाद में पछताना पड़े
कर्क(Cancer) इनकम ऑफ़ सोर्स बनने से काफी राहत मिलेगी आपकी संतान आज कोई अच्छा कार्य करने वाली है जिससे आप भी गर्भ अनुभव करेंगे घर में आज खुशी का माहौल बना रहेगा और आने वाले समय के लिए कोई योजना बन सकती है I
सिंह(Leo) आज का दिन अच्छा है थोड़े अपने क्रोध के ऊपर काबू रखना होगा राजनीतिक लोगों से आज लाभ मिलने की संभावना बन रही है राजकीय मान सम्मान भी मिल सकता है और राजनीति से जुड़े हुए लोगों का दिन भी आज अच्छा जा सकता है I
कन्या(Virgo) आध्यात्मिक कार्यों में आपका समय आज व्यतीत होगा अच्छे कार्यों में धान का खर्चा भी होगा मानसिक शांति आज के दिन आपको मिलेगी और आपके कार्यों में गति आएगी जो आगे आपका भविष्य को निर्धारित करेगी I
तुला(Libra) ग्रहों की प्रतिकूलता से बचने के लिए शांति और संयम से अपने कार्यों को करें आज किसी की सलाह को मारने से पहले भी सोच ले चोरी का भय बना रहेगा इसलिए अपने सामान की और घर की भी सुरक्षा रखें I
वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक राशि वालों के सितारे तो अभी बुलंदी पर चल रहे हैं आर्थिक दृष्टिकोण से समय आपका बहुत अच्छा चल रहा है धन की आवक उत्तम बनी रहेगी सामाजिक कार्यों में भी आज आपका समय व्यतीत होगा और नूतन संदेश की प्राप्ति होगी I
धनु(Sagittarius) आपका समय ठीक है और आगे भी ठीक आ रहा है परंतु लापरवाही ठीक नहीं है और कॉन्फिडेंस में आकर के अपने समय को बर्बाद नहीं करें अपने काम पर ध्यान देंगे तो आपके लिए काफी अच्छा आपको मिलने वाला है आर्थिक दृष्टि से भी समय अच्छा रहेगा I
मकर(Capricorn) आमोद प्रमोद के कार्यों में समय व्यतीत होगा अध्ययन के लिए किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए समय उत्तम रहेगा प्रेम प्रसंग के लिए समय ठीक है दांपत्य में मधुरता आएगी I
कुम्भ(Aquarius) देखिए आज का दिन खिलाड़ियों के लिए काफी उत्तम रहने वाला है मीडिया जगत के लोगों का समय अच्छा रहेगा उनकी कार्यशैली की प्रशंसा होगी पराक्रम में वृद्धि होगी कोई नया कार्य करने का मन करेगा I
मीन(Pisces) आज के दिन पॉजिटिव एनर्जी का संचार होगा मन काफी स्ट्रांग रहेगा और अच्छे-अच्छे कार्यों का मन में विचार आएगा जिनको फील्ड पर भी उतरता हुआ देख सकते हैं आज का दिन आपका फ्यूचर के लिए भी ठीक हो सकता है I