आज का राशिफल सोमवार,30 दिसंबर 2024
मेष(Aries) मेष समय आपका अच्छा रहेगा जो परेशानियां चल रही थी उनसे काफी राहत मिलेगी धन के लिए भी आपके मार्ग प्रशस्त होंगे और आर्थिक पक्ष भी आज मजबूत हो सकता है मानसिक अशांति भी काफी कम होगी अति आत्मविश्वास ठीक नहीं रहेगा।
वृष(Taurus) वृष समय की प्रतिकूलता बनी रहेगी जिसके कारण मन में कई आशंकाएं बनी रहेगी खर्च की भी अधिकता रहेगी और विश्वास मन में उत्पन्न होता रहेगा आशंकाएं आने से कई समस्याएं भी मन में उत्पन्न हो सकती है चिड़चिड़ापन भी आज बना रहेगा।
मिथुन(Gemini) मिथुन सितारे आपके साथ रहेंगे बेहद शुभ समय रहने वाला है आय में वृद्धि होगी मित्रों से आज मुलाकात आपके लिए लाभदाई रहेगी बाहर की यात्रा भी करने के योग बन सकते हैं आज भविष्य के लिए कोई योजना भी बन सकती हैं और निवेश करने के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा I
कर्क(Cancer) कर्क समय आपका अच्छा रहेगा मान सम्मान आपका बढ़ेगा यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी आपके लिए पदोन्नति के भी योग बने हुए हैं आपकी कार्यशैली का भी आज सर्वत्र प्रशंसा होगी आपके कार्यस्थल में भी आज दिन आपका बहुत ही अच्छा निकलेगा।
सिंह(Leo) सिंह भाग्य का आपके साथ मिल जाएगा धर्म कर्म में भी रुचि बनी रहेगी सहयोग आज आपको मित्रों का भी मिल सकता है परिवार जनों का भी मिल सकता है व्यापारिक प्रतिष्ठान में भी आज कोई योजना बन सकती है फिर भी थोड़ा सा स्वास्थ्य का आज ध्यान रखना आपके लिए ठीक रहेगा।
कन्या(Virgo) कन्या समय ठीक नहीं है इसलिए शांति से समय को निकालने की कोशिश करें व्यर्थ में ही कोई झगड़ा करने की कोशिश कर सकता है और आपको विवाद को बढ़ाने की वजह है शांत रहने में ही सही रहेगा क्योंकि विवाद बढ़ने से आपका धन भी खर्च हो सकता है और समय भी बर्बाद हो सकता है।
तुला(Libra) तुला समय आपके अनुकूल रहेगा और आसानी से कम बनते चले जाएंगे अधिकारियों के साथ भी आज आपकी मुलाकातें बहुत ही अच्छी रह सकती है आपका वर्चस्व भी बढ़ सकता है राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ समाचार लेकर के आ सकता है I
वृश्चिक(Scorpio) ग्रह आपके साथ रहेंगे भाग्य का भी सही होगा आपको मिल जाएगा आपकी जो पुरानी बीमारी चल रही है उसमें भी आज आपको राहत मिल सकती है शत्रु वर्ग से भी आज लाभ मिलने के योग मिल रहे हैं और शत्रु आपका संधि भी कर सकता है वाद विवादों में आपको लाभ मिल सकता है।
धनु(Sagittarius) धनु काफी राहत मिलने वाली है अर्थात जो परेशानियां चल रही थी उनमें काफी कमी आ जाएगी फिर भी अभी थोड़ा सा संभल कर ही आप कम करें तो आपके लिए ठीक रहेगा लाभ की स्थितियां तो बनी हुई है परंतु निवेश करने से बचे और कोई बड़ा डिसीजन लेने से भी बचे।
मकर(Capricorn) मकर समय ठीक नहीं है स्वास्थ्य का पाया भी कमजोर रहेगा कहीं से कोई अशुभ समाचार मिल सकता है जिसके कारण आपका दिन टेंशन में ही निकल सकता है चिंता की अधिकता रहेगी मानसिक अशांति भी आपके लिए आज बनी रहेगी और व्यर्थ की चिंताएं आपकी परेशानी को और बढ़ाने वाली रहेगी
कुम्भ(Aquarius) कुम्भ पराक्रम आपका बढ़ेगा और मित्रों का भी सहयोग आज आपको मिलेगा पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है भाइयों का भी साथ आज आपको मिल सकता है और भाइयों के साथ जो विवाद चल रहा है उसके लिए भी आज कोई समझौता हो सकता है स्वास्थ्य का थोड़ा सा ध्यान रखना आपके लिए ठीक रहेगा।
मीन(Pisces) मीन समय आपका ठीक रहेगा धन लाभ होगा जरूर जो अटका हुआ धन है उसके लिए भी आज प्रयास करें वह भी उसमें से कुछ प्रतिशत आज आपको मिलने के योग बन रहे हैं व्यापार के लिए कोई बड़ी योजना बन सकती है यात्रा से भी आज आपको लाभ होने की संभावना बन रही है दांतों की समस्या आ सकती है।