आज का राशिफल 30 नवंबर 2024,शनिवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल शनिवार,30 नवंबर 2024

मेष(Aries) मेष आज दोपहर तक अपने महत्वपूर्ण कार्यों को आप कर लीजिएगा क्योंकि आगे आने वाले समय में ऐसी सुविधा आपको नहीं मिल पाएगी और आज दोपहर से पहले आपको धन के लिए भी दिक्कतें नहीं आएगी स्वास्थ्य का ध्यान रखना आपको चाहिए l

वृष(Taurus) वृष समय आपका बहुत ही अच्छा रहेगा व्यापार में बहुत शानदार आपको लाभ मिलने की संभावना बन रही है आर्थिक पक्ष आपका मजबूत होगा ट्रेड से जुड़े हुए लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है मान सम्मान की प्राप्ति होगी l

मिथुन(Gemini) मिथुन आपका समय शुभ फल देने वाला रहेगा आपकी मेहनत का पूरा फल आपको मिलेगा आज किया गया डिसीजन आपकी लाइफ के लिए अच्छा हो सकता है फिर भी थोड़ी सी अपनी वाणी में नियंत्रण रखना होगा और व्यर्थ के बाद विवादों से आपको दूर रहना होगा l

कर्क(Cancer) कर्क आज आपकी संतान पक्ष के ऊपर आपको गर्व होगा संतान आपकी आज अच्छे कार्य करेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं बच्चों के लिए टाइम बहुत अच्छा रहेगा बेरोजगार युवकों के लिए कुछ स्कोप आ सकता है l

सिंह(Leo) सिंह समय विपरीत परिणाम देने वाला रहेगा आज मन में कई आशंकाएं रहेगी चिड़चिड़ापन बना रहेगा जिसके कारण कार्य में मन नहीं लगेगा बहुत ही टेंशन भी हो सकती है सर में दर्द हो सकता है खाने पीने का भी ध्यान रखें l

कन्या(Virgo) कन्या आपका मान सम्मान बढ़ेगा पराक्रम बढ़ेगा धन लाभ के किए गए प्रयास सफल होंगे पूर्व में की गई मेहनत का आज आपको फल मिलेगा मीडिया जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए कोई शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं l

तुला(Libra) तुला समय आपका ठीक रहेगा निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कुछ नेगेटिव एनर्जी भी आ सकती है मन में कोई गलतफहमी भी आ सकती है परंतु उसकी बातचीत करके क्लियर करने में आपको फायदा रहेगा क्योंकि आज की मेहनत आपको आपके भविष्य में काफी लाभ देने वाली है l

वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक समय आपका मिला-जुला बना हुआ है पुराने रोगों से छुटकारा जरूर मिलेगा परंतु अभी भी समय उतना अच्छा नहीं आया है कोई नया डिसीजन लेने से आप बचना चाहिए आपको क्योंकि कोई गलत डिसीजन भी ले सकते हैं इसलिए बड़ों की बात भी आपको माननी चाहिए I

धनु(Sagittarius) धनु समय विपरीत परिणाम देने वाला रहेगा खर्चो की अधिकता रहेगी व्यर्थ में आपका समय और धन दोनों बर्बाद होंगे इसलिए आपको आज के दिन में सोच समझकर के और संभाल करके आपको रहना होगा लंबी यात्रा से आज के दिन बचने में आपको फायदा रहेगा l

मकर(Capricorn) मकर समय आपका बहुत ही अच्छा रहेगा राजयोग प्रबल होता मान सम्मान आपका बढ़ेगा यश प्रतिष्ठा पड़ेगी धन लाभ होने की प्रबल संभावनाएं बनेगी व्यापार में आज अचानक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं आकस्मिक धन लाभ होने से रुके हुए कार्य आपके बन जाएंगेl

कुम्भ(Aquarius) कुंभ समय आपका बहुत अच्छा चल रहा है आने वाले समय में और भी आपका अच्छा हो जाएगा स्वास्थ्य में आपके लिए अच्छी खबर आ सकती है फिर भी थोड़ा सा आपको हेल्थ के प्रति लापरवाही नहीं रखनी चाहिए राजनीतिक लोगों के लिए आज कोई बड़ी खबर आने के योग बन रहे हैं l

मीन(Pisces) मीन परेशान होने की आवश्यकता नहीं है दोपहर बाद में आपका समय पक्ष का बनने लग जाएगा इसलिए दोपहर तक थोड़ा सा संयम से और शांति से अपने समय को निकले उसके बाद में काफी अच्छा समय आपका आ सकता है और जो परेशानियां चल रही है उनसे भी आपको निजात मिलने के योग बन रहे हैं आज के दिन धन लाभ जरूर आपको होगा l

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678