आज का राशिफल रविवार,5 जनवरी 2025
मेष(Aries) मेष समय आपके पक्ष का बना रहेगा सितारे आपके पक्ष में रहेंगे उत्तम लाभ मिलने की संभावना बनी रहेगी मेहनत करें अगले दो-तीन दिन आपके लिए काफी लाभकारी हो सकते हैं पूर्व में की गई मेहनत का भी आज आपको अच्छा परिणाम मिल सकता है l
वृष(Taurus) वृष कई दिनों से अटके हुए काम आज आपके पूरे हो सकते हैं जो धन की समस्या आ रही थी वह भी आज आपकी हल हो सकती है और आगे आपके लिए कुछ अच्छे परिणाम आने की संभावना बनी हुई है शुभ समाचारों का आज संचार होगा I
मिथुन(Gemini) मिथुन समय आपके लिए अनुकूल रहेगा सितारे आपका साथ देख देने वाले रहेंगे और शिक्षा में भी आज अच्छे परिणाम आने की संभावना बनी हुई है राजनीतिक लोगों के लिए आज का दिन काफी अच्छा बना रहेगा शानदार जन समर्थन मिल सकता है आज खरीदारी में भी आपका पैसा खर्च हो सकता है I
कर्क(Cancer) कर्क समय आपके मन मुताबिक परिणाम देने वाला नहीं रहेगा काफी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं और मानसिक चिंता भी आज बनी रहेगी भय का वातावरण रहेगा घर में भी अशांति रहेगी आज शारीरिक पीड़ा भी आपको परेशान कर सकती है और रोगों से दिक्कत आ सकती है I
सिंह(Leo) सिंह आज आपका पराक्रम बढ़ सकता है साहस भी आपका बढ़ सकता है खेल जगत से जुड़े हुए लोगों का आज का दिन काफी अच्छा हो सकता है आज शुभ परिणाम आपकी मेहनत के लिए आपको मिल सकते हैं और समाज में भी आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है I
कन्या(Virgo) कन्या सितारे कुछ अच्छे हो सकते हैं जो दिक्कतें आ रही थी थोड़ी-थोड़ी आज हल होती हुई दिख रही है धन के लिए किए गए प्रयास भी आज आपके सफल हो सकते हैं व्यापार में भी आज का दिन आपका अच्छा रहेगा और मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास भी आज सफल होंगे I
तुला(Libra) तुला काफी दिनों से चल रही समस्याओं का आज निराकरण हो सकता है आज कुछ समाधान भी निकल सकता है घर परिवार में भी आज का वातावरण अच्छा रहेगा पत्नी के स्वास्थ्य में आ रही प्रॉब्लम भी आज काफी कम हो सकती है घर में आपके मांगलिक कार्यक्रम बनने के लिए कोई योजना बन सकती है I
वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक आपके सितारे बुलंदी पर चल रहे हैं इनका उपयोग करने की कोशिश करें क्योंकि आज आपके कार्य बहुत ही आसानी से बन जाएंगे और जहां पर भी आप जाएंगे वहां आपका कार्य बनने की संभावना बन रही है लाभ कारक स्थितियां आपके लिए बनी हुई है मित्रता में वृद्धि होगी I
धनु(Sagittarius) धनु समय बेहद शुभ रहेगा ग्रहों का सहयोग मिलने से आज आपके लिए काम आसानी से बनते हुए चले जाएंगे आज आपके कार्यस्थल पर भी आपको सबका सहयोग मिल जाएगा आज कोई मन को शांति देने वाला कोई काम हो सकता है आज परिवार का सहयोग भी आपको मिल जाएगा I
मकर(Capricorn) मकर सितारे आपके पक्ष में रहेंगे आपका मान सम्मान भी बढ़ सकता है और व्यापार में भी आज का दिन आपके लिए बेहद शुभ रह सकता है सुखदायक परिणाम मिलने से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी और कोई बड़ा सौदा भी आज आपके हाथ आ सकता है I
कुंभ(Aquarius) कुंभ धर्म कर्म में रुचि बनी रहेगी आपके प्रतिष्ठान में आज कोई उत्तम कार्य हो सकता है और भविष्य के लिए भी आज कोई योजना बन सकती है विदेश यात्रा के लिए कोई योजना भी बनने की संभावना बन रही है और व्यापार के लिए आज का दिन आपका काफी शुभ हो सकता है आज परिवार का सहयोग भी आपके लिए काफी अच्छा रहेगा I
मीन(Pisces) मीन समय ठीक नहीं रहेगा आज कोई बड़ा निर्णय लेने से आपको बचना होगा नहीं तो उसके दूरगामी परिणाम ठीक नहीं होंगे स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी ठीक नहीं रहेगी अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें रेगुलर डॉक्टर को दिखाते रहें I