आज का राशिफल 6 दिसंबर 2024,शुक्रवार
मेष(Aries) मेष आज पूर्ण परिश्रम करें इसका लाभ आपको आने वाले दिनों में मिलने वाला है आज कोई व्यापार में बड़ी डील होने का योग बन रहा है बड़े लोगों से संपर्क आने वाले भविष्य के लिए आपके लिए कारगर साबित होगा l
वृष(Taurus) वृष आपको सावधानी से निकलने का समय रहेगा अभी भी क्योंकि स्वास्थ्य में आज और भी प्रॉब्लम्स आ सकती है लापरवाही ठीक नहीं रहेगी आज कोई ऐसा संदेश आ सकता है जो आपकी मानसिक चिंता बढ़ने वाला हो l
मिथुन(Gemini) मिथुन आज आपका दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी शादी के लिए रिश्ते आ सकते हैं व्यापारिक दृष्टि से समय आपका अच्छा है और देखो आज अपने महत्वपूर्ण कार्य कर लीजिएगा आगे फिर कुछ सुविधा मिलना मुश्किल हो जाएगा l
कर्क(Cancer) कर्क राशि वालों का समय बेहतर चल रहा है तो प्लीज आपको इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए आपके लिए टेक्निकल लोगों के लिए भी समय काफी स्ट्रॉन्ग है और वकालत से जुड़े लोगों का समय काफी अच्छा चल रहा है उनके जो कैस हैं उसमें आज उनको विजय मिल सकती है l
सिंह(Leo) सिंह यदि आप अपनी जिद्दी और क्रोध पर नियंत्रण पा लेंगे तो आपको बड़ा लाभ होने की संभावना बन रही है मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि आज थोड़े आप जिद्दी और गुस्से में हो सकते हो तो इसके कारण से कम बिगड़ने की योग बनते हैं तो प्लीज इन पर आप नियंत्रण रखें आज बड़ा लाभ हो सकता है l
कन्या(Virgo) कन्या समय ठीक नहीं है अपनी वाणी पर पूर्ण नियंत्रण रखना होगा वाणी के कारण कम बिगड़ने के योग बन रहे हैं पेट संबंधी बीमारी का विशेष ध्यान रखें खाने-पीने का ध्यान रखें कोर्ट केस में आज कुछ दिक्कत आ सकती है l
तुला(Libra) तुला साहस और पराक्रम पड़ेगा आई के स्रोत बढ़ेंगे छोटे व्यापारियों के लिए आज का समय काफी बढ़िया हो सकता है इंटरनेट से जुड़े हुए लोगों के लिए शुभ समय चल रहा है और खिलाड़ियों के लिए भी आज का दिन काफी शानदार रहेगा l
वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक आपका कॉन्फिडेंस अच्छा रहेगा आप अपनी वाणी से आज लोगों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे आपका कद बढ़ सकता है प्रमोशन के लिए किए गए प्रयासों में आज सफलता मिलने के योग बन रहे हैं l
धनु(Sagittarius) धनु आज कोशिश जारी रखें क्योंकि आने वाला समय आपके लिए अच्छा आ रहा है तो आप मेहनत करने में अलसनहीं करें मीडिया से जुड़े हुए साथियों का समय काफी शानदार आज रहेगा l
मकर(Capricorn) मकर चंद्रमा के प्रतिकूलता मानसिक टेंशन देने वाली रहेगी खर्च की अधिकता रहेगी व्यर्थ के कार्यों में समय और धन की बर्बादी हो सकती है दीर्घकालीन योजना के लिए आज का दिन डिसीजन लेने के लिए ठीक नहीं है l
कुम्भ(Aquarius) कुम्भ समय की अनुकूलता से आपको बड़ा लाभ होने की संभावना है राजनीतिक लोगों के लिए भी समय बेहतर बना हुआ है और आपकी जो पूर्व में किए गए प्रयास थे उनका आज लाभ मिलने के योग बन रहे हैं l
मीन(Pisces) मीन समय आपका ठीक है निराश होना ठीक नहीं है क्योंकि आज आपकी मेहनत आगे जरुर रंग लाकर के आएगी इसलिए अपनी मेहनत पर ध्यान दें यह मेहनत आपकी व्यर्थ नहीं जाएगी आज धन लाभ तो जरूर हो जाएगा l