आज का राशिफल सोमवार,6 जनवरी 2024
मेष(Aries) मेष ग्रहों की प्रतिकूलता परेशानी का कारण बन सकती है संयम और शांति से और सूझबूझ से आपको आगे बढ़ना पड़ेगा थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए प्रॉब्लम खड़ी कर सकती हैं वाणी पर भी आपको संयम रखना होगा शांति से समय को निकाले l
वृष(Taurus) वृष समय आपके लिए अनुकूल बना रहेगा पॉजिटिव एनर्जी आने से काम में भी मन लगेगा और सभी काम आसानी से बनते चले जाएंगे आपको सुविधा मिल जाएगी परिवार के लोगों का आज सहयोग मिल जाएगा कार्य स्थल पर समय अच्छा रहेगा I
मिथुन(Gemini) मिथुन समय आपका ठीक रहेगा कार्यों की अधिकता रहेगी परंतु आज धन लाभ के लिए समय अच्छा रहेगा आकस्मिक लाभ होने की भी संभावना बन रही है आपके किसी परिजन को आज कष्ट हो सकता है उसका समाचार मिलेगा राजनीतिक लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा I
कर्क(Cancer) कर्क ससिंह समय विपरीत परिस्थितियों वाला रहेगा स्वास्थ्य में कमजोरी परेशान करेगी चिड़चिड़ापन बना रहेगा मन में कई आशंकाएं और गलतफहमियां रहेगी आज कोई बड़ा डिसीजन लेने से आपको बचना चाहिए और अच्छे समय का इंतजार करें I
सिंह(Leo) सिंह समय विपरीत परिस्थितियों वाला रहेगा स्वास्थ्य में कमजोरी परेशान करेगी चिड़चिड़ापन बना रहेगा मन में कई आशंकाएं और गलतफहमियां रहेगी आज कोई बड़ा डिसीजन लेने से आपको बचना चाहिए और अच्छे समय का इंतजार करें I
कन्या(Virgo) कन्या आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी आज हेल्थ आपकी अच्छी रहेगी कॉन्फिडेंस आपका हाई लेवल पर रहेगा भाइयों का सहयोग मिलने से रुका हुआ कार्य आज होने के योग बन रहे हैं मीडिया जगत के लोगों को कोई बड़ा लाभ होने की संभावना है I
तुला(Libra) तुला आपकी वाणी से आज लोग प्रभावित होंगे राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं घर परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा नए मेहमान का आगमन आज के दिन हो सकता है I
वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक समय अभी मिला-जुला हुआ रहेगा अति आत्मविश्वास ठीक नहीं रहेगा अजनबी व्यक्ति का विश्वास ठीक नहीं है चोरी का भय बना रहेगा चालाकीऔर झूठ बोलने से आपको बचना चाहिए लंबी यात्रा करने से आपको बचना चाहिए I
धनु(Sagittarius) धनु समय आपके लिए ठीक नहीं रहेगा व्यय की अधिकता रहेगी आज स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है पुराने रोग उबड सकते हैं दांपत्य जीवन में कड़वाहट रहेगी आज कोई अशुभ समाचार मिलने से मन भी दुखी रहेगी सावधानी पूर्वक आप अपने दिन को निकले I
मकर(Capricorn) मकर समय आपका बहुत ही अच्छा रहेगा इनकम बढ़ सकती है आकस्मिक लाभ होने वाला है रुके हुए धन के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा कर्ज से कुछ मुक्ति मिल सकती है एक्सपोर्ट इंपोर्ट करने वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा I
कुंभ(Aquarius) कुम्भ समय की अनुकूलता आज पॉजिटिव एनर्जी देने वाली रहेगी आपका महान सम्मान बढ़ेगा यश बढ़ेगा समाज में आपको प्रतिष्ठा मिलेगी कार्य स्थल पर आपके कार्यों की सराहना होगी आज संतान की चिंता समाप्त होगी बड़ा कार्य करने के लिए दिन अच्छा रहेगा I
मीन(Pisces) मीन धर्म कर्म में आपकी रुचि बनी रहेगी आत्मविश्वास में वृद्धि होगी आपके कार्यों में आज निकर आएगा आज प्रसन्न रहेगा दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी साझेदारी के कार्य में आज लाभ मिलने की संभावना बन रही है I