आज का राशिफल 7 जनवरी 2025,मंगलवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल मंगलवार,7 जनवरी 2025

मेष(Aries) ग्रहों के अनुकूलता आज आपको पॉजिटिव एनर्जी देने वाली रहेगी कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है धन के लिए किए गए प्रयास असफल होंगे और कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम आपका बन सकता है I

वृष(Taurus) वृष समय सुधार तो रहा है परंतु अभी भी आपको थोड़ा सा संयम रखना होगा मनी पर नियंत्रण अभी भी आपको रखना होगा रोगों से थोड़े से मुक्ति मिल जाएगी कर्ज में भी आपकी कमी आएगी आज धन लाभ भी हो जाएगा परंतु मानसिक और शांति बनी रहेगी I

मिथुन(Gemini) मिथुन ग्रहों की प्रतिकूलता आपके लिए ठीक नहीं रहेगी मानसिक चिंता का कारण हेल्थ के ऊपर भी असर डाल सकता है आज कोई अशोक समाचार भी आपको मिलने से काफी परेशानी आ सकती है घर परिवार में भी गले का वातावरण हो सकता है I

कर्क(Cancer) कर्क सितारों की अनुकूलता आपके लिए बेहद शुभ परिणाम देने वाली रहेगी आज आपको आए के स्रोत बढ़ाने की संभावना रहेगी और बाहर से विदेश से भी आपके बिजनेस की जुड़ने की संभावना रहेगी I

सिंह(Leo) तुला ग्रहों की प्रतिकूलता बनी रहेगी आज स्वास्थ्य में गिरावट आने से आपके काम भी प्रभावित होंगे और व्यापार में भी आज विशेष लाभ नहीं मिलने से मन भी परेशान रहेगा धन हानि के योग भी बने हुए हैं उधार देने से बचेI

कन्या(Virgo) कन्या आज आपको भाग्य का साथ मिल जाएगा परंतु दौड़ धूप अधिक रहेगी कार्य की अधिकता रहने से थकावट भी महसूस करेंगे थोड़ा सा अपने क्रोध के ऊपर नियंत्रण रखना होगा और चालाकी से थोड़ा सा बचाना होगा I

तुला(Libra) तुला ग्रहों की प्रतिकूलता बनी रहेगी आज स्वास्थ्य में गिरावट आने से आपके काम भी प्रभावित होंगे और व्यापार में भी आज विशेष लाभ नहीं मिलने से मन भी परेशान रहेगा धन हानि के योग भी बने हुए हैं उधार देने से बचे I

वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक आपका अभी समय अच्छा चल रहा है उसका सदुपयोग करने की कोशिश करें धन लाभ जरूर आपको होगा साझेदारी के व्यापार में भी आज लाभ मिलने की संभावना है बाहर से आप पैसा कम करके लाएंगे I

धनु(Sagittarius) धनु ग्रह आपके अच्छे चल रहे हैं ग्रहों की अनुकूलता आपके लिए बेहद शुभ रहेगी वाद विवादों के कार्य में आज आपकी विजय होने के योग बन रहे हैं परंतु थोड़ा सा वाणी पर नियंत्रण आपको रखना होगा I

मकर(Capricorn) मकर चल रही परेशानियों से आज काफी निजात मिलने के योग बन रहे हैं आज कुछ नया हो सकता है नए मित्रों से मुलाकात हो सकती है रिश्तेदारी में आ रही कड़वाहट आज दूर हो सकती है संतान की चिंता में भी आज अच्छा रिजल्ट मिलने के योग बन रहे हैं I

कुम्भ(Aquarius) कुम्भ समय बिल्कुल भी ठीक नहीं है अपनी हेल्थ का विशेष ध्यान रखना होगा पुरानी बीमारी आज उभर करके आ सकती है उसका भी ध्यान रखें और आपके ऊपर आज अतिरिक्त जिम्मेदारी आ सकती है I

मीन(Pisces) मीन आपका समय काफी अच्छा होता जा रहा है लाभ की संभावनाएं बनी हुई है पराक्रम और आपका साहस बढ़ेगा खिलाड़ियों के लिए समय बहुत शुभ रहेगा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए समय बहुत शुभ रहेगा I

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678