आज का राशिफल सोमवार ,9 दिसंबर 2024
मेष(Aries) मेष सितारे प्रबल बने हुए हैं अभी आपके लिए काफी अवसर आ सकते हैं व्यापार में उत्तम लाभ बना रहेगा घर में मांगलिक कार्यक्रम होने के भी योग बन रहे हैं साझेदारी के व्यापार में मित्रों का सहयोग आज आपके लिए उत्तम रहेगा पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है l
वृष(Taurus) वृष ग्रह आपके पक्ष में चल रहे हैं आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा मनोरंजन में समय व्यतीत होगा आपकी कार्यशैली को सब जगह सराहा जाएगा आज आपका मान सम्मान बढ़ेगा पदोन्नति होने के भी योग बन रहे हैं आय में वृद्धि होगी l
मिथुन(Gemini) मिथुन समय आपका ठीक है और भी अच्छा आने वाला है धन लाभ के अवसर मिल सकते हैं आज कोई भविष्य की योजना बन सकती है बड़ी यात्रा करने के योग बन रहे हैं परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा थोड़ा सा वाणी के ऊपर नियंत्रण रखना चाहिए l
कर्क(Cancer) कर्क विपरीत परिस्थितियों रहेगी क्योंकि ग्रह पक्ष में नहीं है शांति से अपने समय को निकालना चाहिए स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए स्वास्थ्य में लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है आज व्यर्थ में समय और धन की बर्बादी हो सकती है l
सिंह(Leo) सिंह समय उत्तम रहेगा आज व्यापार में बड़ा लाभ होने की संभावना बन रही है जिनके रिश्तों में समस्या आ रही है आज कुछ अच्छे ऑफर्स मिल सकते हैं आज परिवार का सहयोग भी आपको मिल जाएगा दांपत्य जीवन मधुर मय बना रहेगा l
कन्या(Virgo) कन्या ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे कोर्ट में चल रहे वाद विवादों में आज आपको लाभ मिलने की संभावना बन रही है भूमि से संबंधित विवादों में भी आज आपके लिए पक्ष आपका मजबूत हो सकता है आज कोई महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए भी दिन अच्छा रहेगा l
तुला(Libra) तुला चंद्रमा ठीक रहेगा आज की मेहनत आगे आपको लाभ दे सकती है इसलिए आज कोई महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात भी होने की संभावना बन रही है थोड़ा सा स्वास्थ्य का ध्यान जरूर रखना चाहिए परंतु आज कोई महत्वपूर्ण मीटिंग भी आपकी हो सकती है l
वृश्चिक(Scorpio) वृश्चिक ग्रह आपके पक्ष में नहीं है काफी समस्याएं आपको झेलनी पड़ सकती है आज स्वास्थ्य में काफी दिक्कतें आ सकती है पेट संबंधित समस्या से आपको रूबरू होना पड़ सकता है आज कुछ अशुभ समाचार भी मिलने के योग बन रहे हैं I
धनु(Sagittarius) धनु आज पराक्रम आपका बढ़ेगा खेल में आज रूचि उत्पन्न होगी क्रीड़ा जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ रहेगा आज भाइयों का सहयोग भी आपको मिल सकता है ऐसा भी कोई कार्य हो सकता है जिसमें आपका महान सम्मान बढ़ेगा जरूर l
मकर(Capricorn) मकर दिन आपका अच्छा रहेगा अति आत्मविश्वास तो ठीक नहीं रहेगा परंतु धन लाभ जरूर आपको होगा और आपको विशेष महत्व के समाचार आज प्राप्त हो जाएंगे मित्रों का सहयोग आज आपके लिए बड़ा उपयोगी साबित हो सकता है भविष्य के लिए कोई योजना आज आपकी बन सकती है l
कुम्भ(Aquarius) कुम्भ सुधर जरूर रहा है समय परंतु अभी अति आत्मविश्वास ठीक नहीं रहेगा और लापरवाही भी आपके लिए भारी पड़ सकती है स्वास्थ्य में कुछ सुधार जरूर आपके आने वाला है परंतु यह जरूर मां करके चले कि आज की मेहनत आपको भविष्य में काफी लाभ देने वाली हो सकती है इसलिए मेहनत करें और अपने कार्य से मतलब रखे l
मीन(Pisces) मीन प्रतिकूल समय में कुछ नया करने की कोशिश नहीं करें नहीं तो उल्टा पड़ सकता है आज मित्रता में भी दरार आने की संभावना लग रही है तो अपने रिश्तों को संभालना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा अपनी वाणी के ऊपर भी आपको नियंत्रण रखना होगा और क्रोध के ऊपर भी आज आपको नियंत्रण रखना पड़ेगा l