नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत से यह स्पष्ट करने की मांग की कि आरएसएस प्रमुख सदैव किसी अगड़ी जाति का ही व्यक्ति क्यों बनता है। आप का यह बयान भागवत के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि ‘वर्ण’ और ‘जाति’ व्यवस्था को पूर्ण रूप से खारिज किया जाना चाहिए।.
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इसने देश को वर्ण, जाति और धर्म के आधार पर सबसे अधिक विभाजित किया।.