अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में जोर शोर से उतरी आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों को खरीद-फरोख्त के डर से अलग जगहों पर शिफ्ट कर दिया है। आप ने गुजरात में हॉर्स ट्रेडिंग के डर से 5 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट (Shift) कर दिया है। आम आदमी पार्टी का ये कदम सूरत पूर्व विधानसभा के उम्मीदवार कंचन जरीवाला वाले मामले के बाद उठाया है।