Jaipur : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन 25 से 27 नवंबर को जयपुर की JECRC यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश-दुनिया से 2 हजार से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। 25 नवंबर को अधिवेशन की शुरुवात योगगुरू बाबा रामदेव करेंगे।
ABVP के पदाधिकारी ने बताया कि इस अधिवेशन में पहली बार प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन किया गया है। ऐसे में अधिवेशन के दौरान किसी भी तरह के प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा। ताकि पर्यावरण संरक्षण का संदेश जयपुर की धरती से पूरी दुनिया को दिया जा सके।
ABVP के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने बताया की इस अधिवेशन में पूर्व से पश्चिम तक उत्तर से दक्षिण तक संपूर्ण भारत का लघु दर्शन करेंगे। 18 साल बाद जयपुर में होने जा रहे इस युवाओं के महाकुंभ में भारत के साथ नेपाल और भूटान के साथ दुनिया के कई दूसरे देश से भी प्रतिनिधि हिस्सा लेने आ रहे है। जो शिक्षा और राष्ट्र के साथ समाज के ज्वलंत मुद्दों पर मंथन और चिंतन करेंगे। ताकि देश के युवाओं द्वारा देश को नई दिशा मिल सके।
ABVP के प्रांत मंत्री शोर्य जैमन ने बताया 18 साल बाद विद्यार्थी परिषद का चौथा अधिवेशन है। जो जयपुर राजस्थान में होने जा रहा है। ऐसे में ABVP के हर कार्यकर्त्ता ने पूरी तैयारी करली है। इस दौरान पूरे पांडाल को महाराणा प्रताप की थीम पर सजाया गया है। ताकि राजस्थान की वीरता और शौर्य की गाथा को हर युवा तक पहुंचाया जा सके।