एबीवीपी का कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन,जघन्य अपराध करने वाले साहिल को फांसी देने की मांग,जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम का दिया ज्ञापन

Ajmer Rajasthan

अजमेर:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में विचलित करने वाले जघन्य अपराध में साहिल सरफराज नाम के युवक ने एक नाबालिक लड़की की बड़ी निर्ममता के साथ हत्या करने के मामले में अपराधी को त्वरित फांसी देने की मांग को लेकर अजमेर जिला कलेक्ट्रेट पर  शनिवार को धरना प्रदर्शन किया।  प्रदर्शन के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर आरती दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। 

एबीवीपी की मांग है कि इस मामले पर प्रशासन शीघ्र फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए ताकि ऐसे अपराधियों के लिए एक कड़ा सबक बन सके। साथ ही आगे ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। 

शनिवार को अजमेर महानगर कार्यकर्ताओ द्वारा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया । इसके पश्चात पुलिस ने मुख्य कार्यकर्ताओं को अंदर भेज दिया लेकिन  जिला कलक्टर कार्यालय में नहीं होने पर करीब एक घंटे तक धरना दिया । इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई और इस वजह से कार्यकता कलेक्ट्रेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए और लबे समय तक बैठने के बाद कलक्टर ने आकर ज्ञापन लिया। 

महानगर मंत्री उदय सिंह शेखावत ने कहा कि शाहाबाद मे हुई घटना अत्यंत दुर्भावपूर्ण और निंदनीय है ऐसे अपराध समाज को शर्मसार करने वाले है। हत्याकांड के आरोपी को जल्द जल्द फांसी की सजा दी जाए। साथ ही कहा की संपूर्ण छात्र शक्ति इस तरह की घटनाओं के विरोध में हैं और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार को कड़े और प्रभावी कदम उठाने चाहिए अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी।

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दिनेश चौधरी ने बताया कि शनिवार को अजमेर कलेक्ट्रेट पर दिल्ली में हुए जघन्य अपराध नाबालिक लड़की के हत्याकांड के अपराधी साहिल सरफराज को शीघ्र फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।  धरने के बाद राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन  जिला कलक्टर को दिया। 

विधि महाविद्यालय की छात्रा रानी कन्डारा ने भी लवजिहाद पर कानून बनाने  और हत्यारे को  शीघ्र फाँसी  दिए जाने की मांग की। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आसुराम डूकिया, प्रांत सहमंत्री अनिरुद्ध सिंह, राजेंद्र बंटी गुर्जर, चंचल तेजावत, उमेद बाज्या, मुकेश चौधरी, विनायक यादव, रानी कंडारा, पुलकित सोलंकी, अमृत चौधरी, योगेश गुर्जर, विजेंद्र गुर्जर, सनकादिक, लक्ष्यराज, राजेश, मोनू, वीरेंद्र, लोकेश, विक्रम, भूपेंद्र सहित कई  कार्यकर्ता और विद्यार्थी उपस्थित रहे।