Alwar : ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर अलवर-द्वितीय इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये किंगपाल सिंह जाट अधिशासी
अधिकारी, नगर पालिका खेड़ली, जिला अलवर को परिवादी से 5 लाख रूपये की रिश्वत लेते ह ुय े रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्य ूरा े क े महानिदेशक श्री भगवान लाल सा ेनी ने बताया कि ए.सी.बी. की अलवर-द्वितीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि नगर पालिका ख ेड़ली क्षेत्र में स्थित उसकी वैध पट्टाशुदा एवं निर्माण स्वीकृति प्राप्त करने के बाद निर्मित किय े जा रहे भवन/दुकाना ें को अवैध बताकर, निर्माण को नहीं तोड़ने एवं उसके पक्ष में रिपा ेर्ट देने की एवज में किंगपाल सिंह जाट अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका खेड़ली, जिला अलवर द्वारा 5 लाख रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी, जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. श्री विष्णुकान्त के सुपरवीजन में एसीबी की अलवर-द्वितीय इकाई के उप अधीक्षक पुलिस श्री परमेश्वर लाल के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये किंगपाल सिंह जाट पुत्र श्री अर्जुन सिंह निवासी गौरव पथ, नगर परिषद के पास, धौलपुर हाल अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका खेड़ली, जिला अलवर को परिवादी से 5 लाख रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरा ेपी के निवास, अन्य ठिकानों की तलाशी एवं पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाय ेगा।