उदयपुर :- ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर इकाई द्वारा गुरुवार को कार्यवाही करते हुये उदयपुर के कानोड़ नगर पालिका अध्य्क्ष व उपाध्यक्ष को 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की अजमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा नगर पालिका मण्डल कानोड़ में सप्लाई की गई सामाग्री के बिल पास करने की एवज में श्रीमति चंदा मीणा, अध्यक्ष नगर पालिका कानोड़, जिला उदयपुर एवं इसका पति सत्यनारायण मीणा द्वारा 30 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस समीर कुमार सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की अजमेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस राकेश कुमार वर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज नरेश चौहान पुलिस निरीक्षक व श्रीमति मीरा बेनीवाल पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये श्रीमति चंदा मीणा, अध्यक्ष नगर पालिका कानोड़, जिला उदयपुर एवं सत्यनारायण मीणा पति श्रीमति चंदा मीणा, (अध्यक्ष न.पा. कानोड़) परिवादी से 30 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। नरेन्द्र सिंह बाबेल, उपाध्यक्ष नगर पालिका, कानोड़, जिला उदयपुर ने परिवादी द्वारा नगर पालिका कानोड़ में पूर्व में किये सैल्फी पॉईन्ट व ओपन जिम के कार्य के बिल पास करने की एवज में अपने कमीशन के रूप में 40 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग की गई थी।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है।