बूंदी में ACB ने ASI को किया ट्रैप

Kota Rajasthan Uncategorized

Bundi : एएसआई देवेंद्र दीक्षित को ₹20000 की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथ ट्रेप किया है . तालेड़ा थाना इलाके के बल्लोप गांव में जमीनी विवाद को लेकर पीड़ित अशोक मीणा पर धनराज मीणा ने तालेडा थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया था, दोनों ही पक्षों के बीच में समझौता हुआ और स्टांप पर लिख कर दे दिया।

 इस पूरे मामले में देवेंद्र दीक्षित एसआई जो तालेड़ा थाने में तैनात है वह ₹50000 की डिमांड करने लगा सौदा तय नहीं हुआ तो, पीड़ित अशोक मीणा ने इस मामले ₹20000 में मामला शांत करने की बात कही ,लेकिन भ्रष्टाचार के न्यू कितनी मजबूत है वह कम नहीं हो रही थी देवेंद्र दीक्षित ने ₹50000 से कम 1 रुपया नहीं किया और इस पूरे मामले में फरियादी अशोक मीणा द्वारा कोटा एसीबी टीम को शिकायत दर्ज करवाएगी ।

 आज एसीबी टीम ने जाल बिछाते हुए तालेड़ा थाने के एएसआई देवेंद्र दीक्षित को ₹20000 की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।

सौदा तय हुआ था 40000 में ₹20000 आज देने थे और ₹20000 दिवाली के बाद ,लेकिन 20,000 रूपए की इस भ्रष्टाचारी ने खांकि की पोल खोल दी और एसीबी की टीम ने आज प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए इस रिश्वतखोर एएसआई देवेंद्र दीक्षित को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *