अलवर में ACB की कार्रवाई , बानसूर कानूगो अशोक गुर्जर को किया ट्रैप , 11 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये किये ट्रैप , कार्रवाई जारी

Breaking-News Rajasthan Rajasthan-Others Uncategorized

Alwar : ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर अलवर-प्रथम
इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये अशोक कुमार राजस्व निरीक्षक (गिरदावर)
वृत -बाबरिया, तहसील बानसूर, जिला अलवर को परिवादी से 11 हजार रूपये की
रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि
ए.सी.बी. की अलवर-प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी पैतृक
भूमि के संबंध में बहनों के हक त्याग की प्रक्रिया करने तथा रहन के संबंध में
नो ड्यूज जारी करने की एवज में अशोक कुमार राजस्व निरीक्षक (गिरदावर)
वृŸा-बाबरिया, तहसील बानसूर, जिला अलवर द्वारा 11 हजार रूपय की रिश्वत राशि
मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी, जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. श्री विष्णुकान्त के
सुपरवीजन में एसीबी की अलवर-प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय
सि ंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक श्री
प ्रेमचंद एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये अशोक कुमार पुत्र श्री जयराम
निवासी कोटपूतली, जिला जयपुर हाल राजस्व निरीक्षक (गिरदावर) वृŸा-बाबरिया,
तहसील बानसूर, जिला अलवर का े परिवादी से 11 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते
रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ह ै।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरा ेपी के
निवास, अन्य ठिकानों की तलाशी एवं पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया
जाय ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *