Ajmer : अजमेर एसीबी की टीम ने बिजयनगर में ट्रैप की कार्यवाही को अंजाम दिया। यहां पर एसीबी अजमेर की टीम ने डीएसपी राकेश मीणा के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम देते हुए बिजयनगर नगर पालिका के भाजपा पार्षद महेश रांका तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ट्रेप कार्यवाही के दौरान एसीबी की टीम ने पार्षद भाई को भी गिरफ्तार किया है। टीम ने कार्यवाही को अंजाम देकर दोनों आरोपियों को बिजयनगर थाना लेकर पहुंची जहां पर मौका पर्चा तैयार किया गया। भाजपा पार्षद रांका को एसीबी द्वारा ट्रेप करने की सूचना मिलते ही लोगों में चर्चा का विषय बन गई। एसीबी अजमेर के डीएसपी राकेश मीणा ने बताया कि गत दिनो नगर परिषद के ठेकेदार अरुण जोशी ने एक शिकायत देकर बताया कि नगर पालिका बिजयनगर के वार्ड संख्या पांच के पार्षद महेश राका द्वारा उनके द्वारा बनाई गई सडक निर्माण कार्य का बिल पास करवाने की एवज में पांच प्रतिशत के हिसाब से तीस हजार रूपये की मांग की गई थी। जिस पर एसीबी की टीम मे शिकायत का भौतिक सत्यापन करवाया तो ठेकेदार कि शिकायत सही पाई गई। जिस पर शुक्रवार को एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर भाजपा पार्षद महेश रांका को ठेकेदार से तीस हजार रूपये की रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाही के दौरान एसीबी की टीम ने रिश्वत प्रकरण में लिप्त पार्षद के भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है।