जयपुर ( मनोज टांक)
पैसों के लिए आये दिन अफसर- कार्मिक अपना ईमान बेच रहे है। लगातार हो रही एसीबी की कार्रवाई के बावजूद इनमें डर नहीं है। गुरुवार को भी एसीबी की टीम एक्शन मोड़ में रही है। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल यूनिट, जोधपुर इकाई द्वारा बाड़मेर में कार्यवाही करते हुये जोधाराम विश्नोई आयुक्त, नगर परिषद बालोतरा, बाड़मेर को उसके दलाल प्रकाश विश्नोई ( प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से परिवादी से एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. की स्पेशल यूनिट, जोधपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि कृषि भूमि के प्लॉट की लीज डीड जारी करने तथा व्यावसायिक पट्टा जारी करने की एवज में जोधाराम आयुक्त, नगर परिषद बालोतरा बाड़मेर द्वारा दलाल प्रकाश विश्नोई (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से परिवादी से एक लाख रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी की स्पेशल यूनिट, जोधपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह एवं मनीष वैष्णव द्वारा मय टीम बालोतरा बाड़मेर में ट्रेप कार्यवाही करते हुये जोधाराम विश्नोई पुत्र रामजीलाल विश्नोई निवासी जम्बसागर, पोस्ट भीयासर पुलिस थाना भोजासर, जिला जोधपुर हाल आयुक्त, नगर परिषद बालोतरा, बाड़मेर को उसके दलाल प्रकाश विश्नोई पुत्र सुखराम विश्नाई निवासी 10 / 336, सी. एच.बी., जोधपुर (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से परिवादी से अपने आवासीय क्वाटर के भीतर एक लाख रूपये की रिश्वत राशि लेने पर गिरफ्तार किया गया है। मौके पर आरोपी आयुक्त द्वारा रिश्वत राशि परसाराम हाल सफाई कर्मी, नगर परिषद बालोतरा को देकर फरार कर दिया, जिसकी तलाश की जा रही है।