बूंदी के बाद ACB की अलवर में कार्रवाई , हेड कांस्टेबल 6 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

Rajasthan Rajasthan-Others

जयपुर : ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर अलवर-प्रथम इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये हरपाल ंिसंह हैड कानिस्टेबल, चा ैकी इंचार्ज पुलिस चा ैकी बहादुरपुर, थाना सदर, जिला अलवर का े परिवादी से 6 हजार रूपये की
रिश्वत लेते ह ुय े रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्य ूरा े क े महानिदेशक श्री भगवान लाल सा ेनी ने बताया कि ए.सी.बी. की अलवर-प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में मदद करने की एवज में हरपाल ंिसंह हैड कानिस्टेबल, चौकी इंचार्ज पुलिस चौकी बहादुरपुर, थाना सदर, जिला अलवर द्वारा 6 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी, जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. श्री विष्णुकान्त के सुपरवीजन में एसीबी की अलवर-प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय सि ंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक श्री प ्रेमचंद एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये हरपाल ंिसंह पुत्र श्री कलूबाराम निवासी ग्राम ढ़ंढाका, तहसील व थाना नगर, जिला भरतपुर हाल हैड कानिस्टेबल, चा ैकी इंचार्ज पुलिस चा ैकी बहादुरपुर, थाना सदर, जिला अलवर का े परिवादी से 6 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *