जयपुर( मनोज टांक)
चंद सिक्कों के लिए अफसर आये दिन अफसर अपना ईमान बेच रहे है। इन्हें पकड़ने के लिए ए.सी.बी. की टीम लगातार पीछे लगी हुई है। बाड़मेर इकाई द्वारा शुक्रवार को कार्यवाही करते हुये रूकमकेश मीणा तकनीकी सहायक, जोधपुर डिस्कॉम, जीएसएस ,रतनपुरा, (गुढ़ामलानी) जिला बाड़मेर को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की बाड़मेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि कृषि कनेक्शन को शिफ्ट करने की एवज में रूकमकेश मीणा परिवादी से 20 हजार रुपये की डिमांड कर परेशान कर रहा है। जिस पर एसीबी, जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी बाड़मेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर शुक्रवार को उनकी टीम द्वारा गुढ़ामलानी, बाड़मेर में ट्रेप की कार्यवाही करते हुए रूकमकेश मीणा पुत्र श्रवण लाल मीणा को 10हजार रुपये की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।मीणा का गांव सेवा, तहसील वजीरपुर, जिला सवाई माधोपुर है। यह तकनीकी सहायक के पद पर कार्यकर्त है।