मध्य प्रदेश:पन्ना के जेके सीमेंट प्लांट में हादसा,दो मजदूरों की मौत,50 घायल

Front-Page National

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। प्लांट के निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाले जाने के दौरान स्कैफोल्डिंग (भाड़ा) अचानक गिर गई, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे में कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि करीब 50 मजदूर घायल हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य जारी है। कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, अब तक सभी घायलों को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका है।

सुरक्षा को देखते हुए फैक्ट्री में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। प्रशासनिक टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं, लेकिन मृतकों और घायलों की सटीक संख्या की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन इस हादसे के कारणों की जांच कर रहा है।