दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा,केंट्रा और ट्रक में भिडंत,केबिन को गैस कटर से काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला

Rajasthan Rajasthan-Others

दौसा:जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक और भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में पार्सल ट्रक और केंट्रा में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें दौसा पुलिस ने एनएचएआई की एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को जयपुर रेफर कर दिया.

बता दें कि जिले के बांदीकुई उपखंड के कोलवा थाना क्षेत्र में स्थित धनावड़ रेस्ट एरिया के पास यह हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार केंट्रा दिल्ली की ओर जा रहा था. वहीं पार्सल ट्रक जयपुर की ओर जा रहा था. वहीं घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पार्सल ट्रक अनियंत्रित होकर लाइन क्रॉस करते हुए दूसरी साइड चल रहे केंट्रा से भिड़ जाता है. इस हादसे के बाद दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं केंट्रा और ट्रक में बैठे लोग केबिन में बुरी तरह से फंसकर लहूलुहान हो गए. इस दौरान हादसे की सूचना मिलने के बाद कोलवा थाना पुलिस और एनएचएआई की सहायता टीम मौके पर पहुंची, और घायलों को बाहर निकालने के प्रयास किए. लेकिन दोनों वाहनों में सवार तीन लोग बुरी तरीके से केबिन में फंस गए. जिसके कारण उन्हें बाहर निकाला नहीं जा सका. ऐसे में केबिन में फंसे सवार दर्द के कारण बुरी तरह से कराह रहे थे, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग घायलों को बचाने में जुट गए.

गैस कटर से केबिन काटकर निकाला गया बाहर : इस दौरान मौके पर गैस कटर मंगवाया गया. ऐसे में दोनों वाहनों की केबिन को काटकर फंसे घायलों को करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इसके बाद एनएचएआई की एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायल पार्सल ट्रक चालक और खलासी नाजिम (22) पुत्र सटीक अहमद निवासी बिजनौर, जावेद (35) निवासी मुरादाबाद और केंट्रा चालक अफजल (30) पुत्र अहमद निवासी जयसिंहपुर नूंह हरियाणा को जयपुर रेफर कर दिया गया. कोलवा थाना प्रभारी जनमेजाराम ने बताया कि पार्सल ट्रक चालक को नींद की झपकी आने से हादसा होने का कारण प्रतीत हो रहा है. लेकिन मामले की जांच के बाद स्थित साफ होगी. वहीं घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.