नीरव मोदी के खिलाफ एक्शन : 500 करोड़ की 39 प्रॉपर्टी ED अटैच करेगा, 424 करोड़ की 9 संपत्तियां PNB को मिलीं

Business National Trending Uncategorized

मुंबई : मुंबई की स्पेशल PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की 924 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी पर फैसला सुनाया है। कोर्ट ने ED को नीरव मोदी की 500 करोड़ रुपए की 39 प्रॉपर्टीज को अटैच करने की अनुमति दी है।

वहीं, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को नीरव मोदी और उसकी कंपनियों की 9 प्रॉपर्टीज का हक दिया गया है। 424 करोड़ रुपए की यह संपत्तियां बैंक के पास गिरवी थीं। बैंक ने इन पर दावा करते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसमें न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क की प्रॉपर्टीज, बैंक अकाउंट्स, ज्वेलरी और घड़ियों समेत कीमती चीजें शामिल हैं।

नीरव मोदी को फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर्स एक्ट, 2018 के तहत दिसंबर 2019 में स्पेशल PMLA कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *