जयपुर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई,पूर्व आईपीएस नवदीप सिंह हिरासत में,स्थानीय लोगों का विरोध

Front-Page Jaipur Rajasthan

जयपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ हो रही कार्रवाई के दौरान बुधवार को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। यह कार्रवाई सिरसी रोड इलाके में करीब ढाई किलोमीटर के क्षेत्र में की जा रही है।

कार्रवाई के दौरान पूर्व आईपीएस अधिकारी नवदीप सिंह के मकान का भी एक हिस्सा तोड़ा गया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

मौके पर स्थानीय भाजपा विधायक गोपाल शर्मा भी पहुंचे और उन्होंने कार्रवाई रोकने की मांग की। इस दौरान वे अधिकारियों से उलझते नजर आए।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार्रवाई बिना पूर्व सूचना के की जा रही है, जबकि जेडीए का कहना है कि ये निर्माण नियमों के खिलाफ हैं और पूर्व में नोटिस जारी किए जा चुके हैं।