पटना जाकर तेजस्वी यादव से मिले आदित्य ठाकरे, बोले- मौजूदा हालात में लोकतंत्र को खतरा, बचाने को हम कुछ भी करेंगे

National Politics

Patna: शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे ने बुधवार को पटना जाकर राजद नेता व बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर दोनों की काफी देर तक गुफ्तगू हुई। उसके बाद दोनों मीडिया के सामने आए तो बीजेपी (BJP) पर हमलावर होते दिखे। उनका कहना था कि मौजूदा हालात लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा हैं। हम देश को बचाने के लिए कुछ भी करेंगे।

आदित्य ने कहा, राजनीतिक मुद्दे पर नहीं की बातचीत

दोनों नेताओं की यह मुलाकात बुधवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी के आवास पर हुई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे के साथ उनकी पार्टी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद रहीं। मुलाकात के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, “हम एक-दूसरे के संपर्क में रहे हैं, लेकिन कोविड (Covid) के कारण मिल नहीं पाए। हमने विभिन्न विषयों पर चर्चा की लेकिन राजनीति पर चर्चा नहीं की। यकीन है कि यह दोस्ती जारी रहेगी।”

शिवसेना (उद्धव ठाकरे) (Shiv Sena -Uddhav Thackeray) के नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने के बाद पार्टी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मिलने भी पहुंचे। इस दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। सीएम नीतीश कुमार ने सभी नेताओं का अपने आवास पर शाल (Shawl) भेंटकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *