अजमेर:-राजस्थान वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष एडवोकेट राजेश टंडन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर गुलाबबाडी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज को जल्द बनवाने की मांग की।
एडवोकेट टंडन ने बताया कि वर्ष 2020 कोरोना काल के समय से अजमेर में गुलाब बाड़ी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा था परन्तु आज तक वह ओवरब्रिज पूरा नहीं हो सका। उसकी दोनों तरफ की भुजाएं 50 प्रतिशत पूरी हो चुकी हैं और रेलवे लाईन के उपर का हिस्सा आज तक निर्माणाधीन है। जिस कारण वहां पर रहने वाले व उस रास्ते का उपयोग करने वाले लगभग 10 हजार लोगों से भी अधिक लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्यों कि पुल के अधूरे निर्माण होने के कारण वहां पर बनी सड़क भी बारिश के बाद अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे दोनों तरफ की सड़कों पर बारिश व बफर जॉय तूफान के पश्चात से ही जानलेवा बड़े-बड़े गढढे हो गए हैं जिस कारण आए दिन कोई ना कोई व्यक्ति व गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त होती रहती हैं।
उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ी जन हानि किसी भी वक्त उक्त स्थान पर होने की संभावना है तथा निर्माणाधीन ओवरब्रिज के एक तरफ तो अतिक्रमण हो रखा है जिससे आने जाने का एक ही मार्ग बना हुआ है।
एडवोकेट राजेश टंडन ने सीएम गहलोत से मांग की कि वह जिला प्रशासन, अजमेर और उत्तर पश्चिम रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ ही संबंधित समस्त जिम्मेदारान विभागों को निर्देशित करें ताकि ओवरब्रिज का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सका है ताकि वहां से आने जाने वाले लगभग 10 हजार नागरिकों को सुविधा हो सके तथा आएदिन होने वाली दुर्घटनाएं व रोजाना लगने वाले जाम से अजमेर की जनता को निजात मिल सके।