आखिर आईएएस बनने के बाद हेरिटेज नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा ने मेयर मुनेश गुर्जर,मेयर पति सहित 10 लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-आखिर आईएएस बनने के बाद हेरिटेज नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा ने मेयर मुनेश गुर्जर,  मेयर पति पति सहित  10 लोगों के खिलाफ माणक चौक थाने में बुधवार को  एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है।  एसीपी हेमंत जाखड़ जांच की गई है। वर्मा ने सरकार से मुकदमा दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी और अनुमति मिलने के बाद ही यह मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मुकदमा दर्ज होने के बाद हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर, डिप्टी मेयर और पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई होने की संभावना बन गई है। 

अतिरिक्त आयुक्त ने पत्र लिखकर कहा की पार्षदों ने उन्हें बंधक बनाकर धमाकाया साथ ही इस दौरान गाली गलौच भी की। वर्मा ने कहा की मेयर द्वारा 16 जून को अपने चैम्बर में बुलाया गया था जब वह नहीं पहुंचे तो पार्षद आकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। उसके बाद उन्दें बंधक बना लिया गया, रात्री 9 बजे तक बंधक बना कर रखा। मेयर को सारी जानकारी दे थी उसके बावजूद भी बंधक बनाकर रखा। अतिरिक्त आयुक्त ने पत्र में बताया की 15 जून को ही उपासना समिति की बैठक में फाइल कमिश्नर को भिजवा दी गई थी।

उल्लेखनीय है कि 3 दिन पहले मेयर मुनेश गुर्जर अपने समर्थक पार्षदों के साथ  सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात की थी और उन्होंने अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम गहलोत तक यह मामला पहुंचने के बाद यह नई स्थिति उभरकर सामने आई है।