“सांसद बनी तो परिवार के लिए समय नहीं मिल पा रहा”:–संजना जाटव

Bharatpur Rajasthan Rajasthan-Others

भरतपुर से सांसद संजना जाटव गुरुवार (13 अगस्त) को उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित वृंदावन पहुंचीं, जहां उन्होंने परिक्रमा मार्ग स्थित प्रेमानंदजी महाराज के आश्रम में उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी व्यस्तताओं का जिक्र करते हुए कहा कि सांसद बनने के बाद वह अपने परिवार के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं।

“अब मेरा परिवार हजारों लोगों का है” – प्रेमानंद महाराज

सांसद संजना जाटव ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि राजनीतिक जीवन के कारण वह अपने परिवार को पर्याप्त समय नहीं दे पा रही हैं, इस पर उन्हें क्या करना चाहिए? इस पर महाराज ने जवाब दिया, “अब आपका परिवार केवल 4-6 लोगों तक सीमित नहीं है, बल्कि हजारों लोग आपके परिवार का हिस्सा हैं।” उन्होंने संजना को सलाह दी कि अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाएं और समाज सेवा को ही भगवान की पूजा समझें।

“राजनीतिक काम में व्यस्त, बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाती”

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में संजना जाटव ने बताया कि सांसद बनने के बाद उनकी दिनचर्या पूरी तरह बदल गई है। सुबह जल्दी उठकर बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी करवाती हैं, फिर घर के कामकाज में लग जाती हैं। सुबह 9 बजे से ही लोग राजनीतिक कार्यों को लेकर उनके घर पहुंचने लगते हैं।

दिनभर जनता से मुलाकात, जनसुनवाई और पार्टी की बैठकों में व्यस्त रहने के कारण वह परिवार के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पातीं। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे घर पर अकेले रहते हैं और उनकी देखभाल सास-ससुर करते हैं।

“समाज सेवा भी भगवान की पूजा है”

प्रेमानंदजी महाराज ने संजना जाटव को सलाह दी कि सांसद के रूप में उन्हें हजारों लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है, जिसे एक सौभाग्य के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने कहा, “धर्म के मार्ग पर चलते हुए प्रलोभन और भय से बचें, क्योंकि यह भी भगवान की सेवा का एक रूप है।”

संजना जाटव ने महाराज से हुई इस मुलाकात को सौभाग्यशाली बताया और कहा कि वह उनकी बातों को अपने जीवन में अपनाने की कोशिश करेंगी।