जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोर- शोर से चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं। अब तीसरा मोर्चा भी चुनाव से पहले जीत के दावे के साथ जनता के बीच पहुंचने का प्लान बना रहा है। इसी कड़ी में अब बीजेपी के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी 28 से चुनावी रैलियां निकालकर प्रदेश की जनता के बीच जाएगी।
आरएलपी सुप्रीमो तथा नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी कांग्रेस पर रविवार को जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यात्रा के माध्यम से राजस्थान की जनता को हमारे एजेंडे से अवगत करवाएंगे। उधर आम आदमी पार्टी वॉलिंटियर्स को एक्सपर्ट्स की मदद से सोशल मीडिया की बारीकियां सीखाई जा रही हैं।
सत्ता संकल्प यात्रा सालासर से होगी शुरू
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो तथा नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर 28 से सालासर बालाजी महाराज के दर्शन कर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस मौक पर जनसभा के माध्यम से व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता संकल्प यात्रा का आगाज किया जाएगा।बेनीवाल ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से राजस्थान की जनता को आरएलपी के एजेंडे से अवगत कराया जाएगा और राजस्थान का आम मतदाता अपने हक व अधिकार के लिए तथा व्यवस्था परिवर्तन के लिए मतदान करें, इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा।
प्रदेश को हर दिन होना पड़ रहा शर्मसार
बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह अपराध बढ़े हैं उससे हर रोज राजस्थान को शर्मसार होना पड़ रहा है, लेकिन सरकार और भाजपा दोनों सत्ता की लड़ाई में व्यस्त है। बेनीवाल ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने कहा की राजस्थान अपराध में अभी एक नंबर पर नहीं है, लगता है वे प्रदेश को अपराध में अव्वल बनाने में लगे हुए हैं।