तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। सेना से रिटायर शख्स गुरुमूर्ति ने अपनी पत्नी माधवी की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े कर उन्हें प्रेशर कुकर में उबालकर झील में फेंकने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक शव के टुकड़े बरामद नहीं हुए हैं।
गुमशुदगी से हुआ मामले का खुलासा
18 जनवरी को माधवी की मां सुबम्मा ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि माधवी की शादी 13 साल पहले गुरुमूर्ति से हुई थी, जो सेना से रिटायर होने के बाद कंचनबाग में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है।
पुलिस जांच में पता चला कि 16 जनवरी को गुरुमूर्ति और माधवी के बीच बहस हुई थी। इसी दौरान उसने माधवी की हत्या कर दी।
हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हत्या के बाद गुरुमूर्ति ने शव के टुकड़े किए और हड्डियों को मूसल से कुचलकर प्रेशर कुकर में उबाला। वह तीन दिनों तक शव को टुकड़ों में काटता और पकाता रहा। इसके बाद शव के अंगों को झील में फेंकने का दावा किया।
पुलिस को सबूत नहीं मिले
गुरुमूर्ति ने खुद हत्या की बात स्वीकार की, लेकिन पुलिस को झील में अब तक कोई सबूत नहीं मिला है। डॉग स्क्वॉड और तलाशी टीमें झील और आसपास के इलाकों में जांच कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
हाल के चर्चित मर्डर केस
- मई 2022: श्रद्धा वाकर मर्डर केस
दिल्ली के महरौली में श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। उसने शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे और रात के समय जंगल में फेंकता रहा। - फरवरी 2023: निक्की यादव मर्डर केस
दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में साहिल गहलोत ने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव का मोबाइल केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी। उसने शव को फ्रिज में छिपा दिया और उसी दिन दूसरी लड़की से शादी कर ली।
इन घटनाओं ने रिश्तों में बढ़ती हिंसा और अविश्वास को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।