“एक साल बाद आजाद अब कैद” पिस्तौल की नोक पर व्यापारी की आंख में मिर्च पाउडर डाल लूटे थे 4 लाख रुपये , एक साल बाद तीसरा आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan-Others

– राजस्थान के जालोर निवासी है आ रोपी नाथूराम उर्फ आजाद

“झूंझुनूं”( मनोज टांक)

जिले के गुढ़ागौड़जी पुलिस ने एक साल पुराने लूट के आरोपी राजस्थान के जालोर निवासी नाथूराम उर्फ आजाद को गिरफ्तार किया है। इस पर व्यापारी को पिस्तौल दिखाकर आंख में मिर्च पाउडर डालकर 4लाख रुपये की लूट का आरोप है। आरोपी पर 2हजार रुपये का इनाम भी था। प्रकरण में 2आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है।

एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में एसएचओ बंसीधर के सुपरविजन में एक टीम बनाई गई। टीम द्वारा व्यापारी से लूट करने वाला ईनामी अपराधी नाथूराम उर्फ आजाद पुत्र लच्छुराम जाति चौधरी उम्र 28 साल निवासी चौधरियों का बास हनवंतगढ़ ग्राम पंचायत देवकी थाना नोसरा पंचायत समिति जालौर को गिरफ्तार किया गया ।

“यह है लूट का पूरा प्रकरण”

एक साल पहले यानी अक्टूम्बर 13-2021 को ललित कुमार अग्रवाल पुत्र मामराज अग्रवाल जाति महाजन उम्र 37 साल निवासी गुढ़ागौड़जी ने मुकदमा दर्ज कराया। जिसमे लिखा कि करीब 08.00 बजे की बात है । मै दुकान पर बैठा था ,दो व्यक्ति दुकान के अन्दर आये । उन्होने मुंगफली बेचना बताया , तो मैने कहा पलदार वगैराह चले गये , आप सुबह आना । फिर उन्होने बन्दुक निकालकर कनपटी पर तान दी और मीर्च पाउडर आंखो मे डाल दिया । गल्ले की चाबी मांगी , मना करने पर उन्होंने उपर वाली जेब से चाबी निकाल ली। दुकान की लाईट बंद कर दी और गल्ले मे रखे 3.30 से चार लाख रूपये निकालकर ले गये।

“2आरोपी पहले अब आजाद कैद”

मुख्य आरोपी पंकज कुमार उर्फ पिन्टु उर्फ सेठ पुत्र सोहन लाल खेदड जाति जाट निवासी टोडी पुलिस थाना गुढ़ागौडजी जिला झुन्झुनूं व विजय सिंह पुत्र श्यामसिंह जाति भाटी राजपूत उम्र 19 साल निवासी करेडा थाना करेडा जिला भीलवाडा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। नाथूराम उर्फ आजाद पुत्र लच्छुराम जाति चौधरी उम्र 28 साल निवासी चौधरियों का बास हनवतगढ़ ग्राम पंचायत देवकी थाना नौसरा पंचायत समिति जालौर घटना के बाद से फरार चल रहा था। इस पर 2हजार रुपये का इनाम भी था, जिसे बापर्दा गिरफ़्तर किया है। जिसकी शिनाख्त परेड करवाई जायेगी।

“टीम में ये थे शामिल”

बंशीधर पुलिस उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी के अलावा , लक्ष्मण सिंह व सुनिल कुमार व भूपेंद्र पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी टीम में शामिल थे। आरोपी को पकड़ने के लिए एसएसपी डॉक्टर तेजपाल सिंह पूरी टीम को लीड कर रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *