नागौर:-नागौर जिले के मेड़ता क्षेत्र के ग्राम रेण निवासी राजू बावरी की पुलिस हिरासत से हुई संदिग्ध मौत के मामले को लेकर बीकानेर मोर्चरी के बाहर आरएलपी विधायक श्रीमती इंदिरा देवी बावरी के नेतृत्व में दिवगंत के परिजनों के साथ चल रहे धरने का गुरुवार को समाधान निकला।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैंने मामले को लेकर गुरुवार को पुन: मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप राका व गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार से दूरभाष पर वार्ता की।
उन्होंने कहा कि इसके बाद बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने आंदोलन कर रहे मृतक के परिजनों और मेड़ता विधायक को वार्ता के लिए बुलाया और बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के साथ बिंदु वार वार्ता सफल हुई,वार्ता के अनुसार मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, मेड़ता सिटी और मुंडवा थाने के थाना अधिकारियों को जिले से बाहर पदस्थापित करने, मृतक के परिवार में एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने , मृतक को बस से ला रहे दोनो पुलिस कार्मिकों को निलंबित करने, मामले की न्यायिक जांच करने, बीकानेर संभागीय आयुक्त द्वारा पूरे मामले की प्रशासनिक जांच करवाने तथा प्रकरण की तफ्तीश सीआईडी सीबी से करवाने पर सहमति बनी। वहीं पूरे मामले में परिजनों की मांग पर दोषियों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा भी दर्ज करवाया गया ।