दिल्ली:-पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की मौजूदगी में राजस्थान के प्रमुख नेताओं और मंत्रियों के साथ 4 घंटे तक आने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए सार्थक बैठक हुई है।
उन्होंने कहा कि 25 सालों से एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस सरकार बनाने की जो परिपाटी चली आ रही है उसे इस बार तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मंत्री और विधायक एक साथ चुनाव में जाएंगे और कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेंगे। उनका कहना था कि 2023 में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी और आने वाले समय में 2024 में लोकसभा के चुनाव में भी राजस्थान से कांग्रेस के उम्मीदवार जीत कर जाएंगे।
गुरुवार को एआईसीसी की बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि मेरे द्वारा उठाए गए तीनों मुद्दों पर केंद्रीय नेतृत्व ने संज्ञान लिया है और आने वाले समय में उसके परिणाम भी सामने देखने को आएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कॉन्ग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के घोटाले को मुद्दा बनाएगी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व जो भी मुझे जिम्मेदारी देगा उसे ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। सचिन पायलट ने कहा कि अब तो सबसे पहले हमको पार्टी को सत्ता में लाने के लिए एकता के साथ चुनाव लड़ने की ऋतु पर काम करना पड़ेगा।