AICC Prez Election : KN त्रिपाठी का नामांकन पत्र रद्द, मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में मुकाबला

Front-Page National Politics

New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की आज जांच की गई। जांच के बाद एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। जिसके बाद मैदान में दो प्रत्याशी बचे हैं। यदि इन दोनों में कोई अपनी दावेदारी वापस नहीं लेते है तो 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा। जिसका नतीजा 19 अक्टूबर को सामने आएगा। इस बात की जानककारी कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने दी।

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कुल 20 फॉर्म भरे गए। आज इन स्क्रूटनी कमेटी ने इन नामांकन पत्रों की जांच की। जिसके बाद चार फॉर्म को रद्द किया गया। नामांकन फॉर्म को रद्द किए जाने के पीछे की वजह सिग्नेचर इश्यू है। 8 अक्टूबर तक नाम वापसी का तारीख निर्धारित है। इसके बाद तस्वीर साफ होगी। मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि इन दोनों में यदि कोई अपना नाम वापस नहीं लेता है तो 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *