जैसलमेर में वायुसेना का टोही विमान क्रैश,कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश

Rajasthan Rajasthan-Others

जैसलमेर:-राजस्थान के जैसलमेर जिले में गुरुवार सुबह वायुसेना का टोही विमान (Reconnaissance Aircraft) क्रैश हो गया. जैसलमेर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रोजानियों की ढाणी जजिया गांव के पास ये हादसा हुआ है. जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर एयर फोर्स का गश्ती विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह क्रैश रोजानियों की ढाणी जजिया गांव के पास हुआ था. हालांकि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलने की साथ ही खुहड़ी पुलिस एसएचओ ने मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन और वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और विमान कि मलबे में लगी आग पर काबू पाया. जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि विमान ग्रामीण इलाके के खाली क्षेत्र में गिरा था, जिसके कारण किसी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई.

मानव रहित था टोही विमान : जैसलमेर में क्रैश हुए वायु सेना के इस विमान का काम सरहद पर निगरानी रखना है. इस तरह के विमान मानव रहित होते हैं. जिनके जरिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जासूसी गतिविधियों पर नजर और निगरानी का काम होता है. दुर्घटना का कारण जानने के लिए भारतीय वायुसेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है. यह जानकारी वायुसेना की ओर से दी गई है.