जयपुर में आतिशबाजी ने बिगड़ी आबोहवा, वायु प्रदूषण लेवल 257 के पार हुआ

Jaipur Rajasthan Trending

जयपुर : राजस्थान में दीपावली की रात आतिशबाजी से प्रदेश की हवा जहरीली हो गई है। रोक के बावजूद खूब पटाखे छोड़े गए। परिणाम यह हुआ कि प्रदेश के कई शहरों में  सुबह-सुबह धुंध छा गई। राजघानी जयपुर समेत प्रदेश के अन्य शहरों में प्रदूषण का स्तर रेड जोन में पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा पॉल्यूशन सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर शहर में बढ़ा है। जोधपुर शहर रेड जोन में पहुंच गया है। जयपुर, कोटा, पाली, भिवाड़ी, अजमेर शहर ऑरेंज जोन में है, जबकि जोधपुर रेड जोन में पहुंच गया है. वहीं, एक दिन पहले ग्रीन जोन में रहने वाला शहर अलवर येल्लो जोन में आ गया.24 घंटे पहले अलवर का  एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 100 पर था। जो खतरनाक नहीं माना जाता है।  50 एक्यूआई को ठीक माना जाता है। वहीं, 100 को संतोषजनक, 200 के बीच को मध्यम,  300 तक खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब, जबकि  500 तक एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

राजस्थान के अन्य शहरों में प्रदूषण का स्तर रेड जोन में पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा पॉल्यूशन जोधपुर शहर में बढ़ा है। यहां पर सुबह 8 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार हो गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। देर रात आतिशबाजी होने के चलते पूरे जोधपुर का प्रदूषण लेवल रेड जोन में पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *