मुंबई:-पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन बने हैं। BCCI ने मंगलवार रात को जारी एक मीडिया ब्रीफ में अगरकर के सिलेक्टर बनने का ऐलान किया, हालांकि बोर्ड ने अगरकर को चीफ सिलेक्टर बनाने की तैयारी पहले ही कर ली थी।
45 साल के पूर्व गेंदबाज ने पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की जगह ली है। शर्मा को एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद हटाया गया था। जिसमें वे फिटनेस के लिए भारतीय क्रिकेटर्स के इंजेक्शन लेने का दावा करते हुए सुने गए थे।
नई सिलेक्शन कमेटी में शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत शामिल हैं।